Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में असिस्टेंट मैनेजर की गंदी हरकत, कैब का इंतजार कर रही युवती ने वायरल कर दिया वीडियो

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 12:32 PM (IST)

    राजीव चौक पर युवती से अश्लील हरकत करने के आरोप में असिस्टेंट मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अभिलाष कुमार के रूप में हुई है। वह एक निजी कंपनी में कार्यरत है। महिला ने सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो पोस्ट किया था जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर उसे गिरफ्तार किया।

    Hero Image
    सांकेतिक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है। सौजन्य- Meta AI

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। राजीव चौक पर युवती से अश्लील हरकत करने का आरोपित असिस्टेंट मैनेजर सोमवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों के फुटेज और टेक्निकल जांच के बाद यह सफलता मिली।

    महिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वीडियो

    आरोपित की पहचान करनाल के बहादुर चंद्र कॉलोनी निवासी अभिलाष कुमार (32) के रूप में हुई है।वह वर्तमान में सेक्टर-11 में किराए पर रहता है। उसने एमटेक तक पढ़ाई कर रखी है और एक निजी कंपनी में 14 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर नौकरी करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीती पांच अगस्त को सिविल लाइंस थाना पुलिस के संज्ञान में एक वीडियो आई, जो एक महिला द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट की गई थी।

    वायरल वीडियो में महिला द्वारा बताया गया कि वह जयपुर से बस में सवार होकर आई थी और राजीव चौक पर कैब का इंतजार कर रही थीं। तभी मास्क लगाए एक व्यक्ति ने घूरते हुए अश्लील हरकतें कीं। सिविल लाइंस थाना पुलिस सुसंगत धाराओं में केस दर्ज करके आरोपित की तलाश कर रही थी।

    इस मामले में पुलिस टीम ने घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और टेक्निकल जांच के बाद सोमवार को आरोपित अभिलाष कुमार को सेक्टर-49 से काबू किया। पुलिस आगामी कार्रवाई के लिए आरोपित को मंगलवार को कोर्ट में पेश करेगी।

    पैरेंट्स-टीचर मीटिंग से लौट रहा था आरोपित

    पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित अभिलाष शादीशुदा है और उसका एक बेटा भी है। बीती दो अगस्त को वह अपने बेटे के स्कूल से पैरेंट्स-टीचर मीटिंग से होकर वापस अपने घर लौट रहा था, तभी रास्ते में राजीव चौक पर रुका और वारदात को अंजाम दिया। आरोपित सेक्टर-49 में स्थित एक कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर नौकरी करता है। कंपनी के लिए राजीव चौक होकर जाता है।