Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम के शीतला माता मंदिर पहुंचे करीब 10 हजार भक्त, आज भीड़ रहने की संभावना

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Sun, 15 Jun 2025 10:54 AM (IST)

    गुरुग्राम के शीतला माता मंदिर में आषाढ़ मेले की शुरुआत हो चुकी है जहां भक्तों की भारी भीड़ माता के दर्शन के लिए उमड़ रही है। मंदिर प्रशासन ने भक्तों की सुविधा और सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। शुरुआती दिनों में दर्शन सुबह 4 बजे से रात 10 बजे तक होंगे जबकि बाद के दिनों में कपाट 24 घंटे खुले रहेंगे।

    Hero Image
    शीतला माता मंदिर में भक्तों की भीड़। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। साइबर सिटी के शीतला माता परिसर में आषाढ़ मेले की शुरुआत हो चुकी है। शनिवार सुबह मंदिर परिसर में भक्तों की अच्छी संख्या माता रानी के दर्शन करने पहुंची। भक्तों ने माता रानी के दर्शन किए और मेले में खरीदारी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदिर अधिकारियों के मुताबिक शनिवार को करीब 10 हजार भक्त मंदिर में माता रानी के दर्शन करने पहुंचे। रविवार, सोमवार और मंगलवार को भक्तों की संख्या में और अधिक इजाफा होने की उम्मीद है।

    सेक्टर-6 स्थित माता मंदिर में हर वर्ष दो बार मेले का आयोजन किया जाता है। मेले में काफी संख्या में भक्त माता रानी के दर्शन करने पहुंचते है। मान्यताओं के अनुसार आषाढ़ मेले में सबसे ज्यादा नव विवाहित जोड़े और मुंडन कराने लोग पहुंचते है।

    मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

    मंदिर परिसर में भक्तों की सुविधा के लिए इंतजाम किए गए है। मेले में अग्निशमन वाहनों की तैनाती, स्वास्थ्य विभाग को एंबुलेंस सेवाएं तथा डॉक्टरों की तैनाती की गई है। इसके अलावा पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, पार्किंग प्रबंधन और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के भी निर्देश दिए।

    साथ ही नगर निगम अधिकारियों को मेला स्थल पर साफ- सफाई, पीने का साफ पानी, सार्वजनिक शौचालयों की सफाई और कचरा निस्तारण पर प्राथमिकता से काम करने के भी आदेश दिए गए है।

    यह है मंदिर में दर्शन का समय

    मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से मिली जानकारी के अनुसार शुरूआती 15 दिनों में श्रद्धालुओं के दर्शन का समय सुबह 4 बजे से लेकर रात 10 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।

    रविवार और सोमवार को ज्यादा भीड़ को ध्यान में रखते हुए मेले के अंतिम 15 दिनों के दौरान मंदिर के कपाट 24 घंटे खुले रखे जाएंगे। इससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

    मंदिर में आषाढ़ मेले की शुरुआत हो चुकी है। शनिवार को अच्छी खासी संख्या में लोग माता रानी के दर्शन करने पहुंचे है। रविवार, सोमवार और मंगलवार को भक्तों की संख्या में इजाफा होगा।

    - राकेश शुक्ला, पुजारी, शीतला माता मंदिर