Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram के फेमस अस्पताल में एयर होस्टेस का यौन उत्पीड़न, वेंटिलेटर पर थी पीड़िता; आपबीती सुन उड़े अफसरों के होश

    Updated: Tue, 15 Apr 2025 05:35 PM (IST)

    गुरुग्राम में मेदांता अस्पताल में एक एयर होस्टेस के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब वह वेंटिलेटर पर थी तब अस्पताल के एक स्टाफ ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

    Hero Image
    गुरुग्राम के अस्पताल में एयर होस्टेस से यौन उत्पीड़न। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में मेदांता में इलाज के दौरान एयर होस्टेस से यौन उत्पीड़न का मामला प्रकाश में आया है। बताया गया कि 46 वर्षीय महिला पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। वह बीते दिनों गुरुग्राम के एक होटल में ठहरी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेदांता अस्पताल में चला इलाज

    पुलिस की जांच में पता चला कि यहां स्वीमिंग पूल में डूबने से उसकी तबीयत बिगड़ गई थी, करीब एक सप्ताह तक मेदांता में इलाज चला। महिला ने 13 अप्रैल को सदर थाने में मेदांता अस्पताल के स्टाफ द्वारा यौन उत्पीड़न किए जाने शिकायत दी थी। हालांकि, अभी अस्पताल का पक्ष सामने नहीं आया है। दोनों पक्ष सामने आने पर ही पूरे मामले का पता चलेगा।

    वेंटिलेटर पर थी एयर होस्टेस

    महिला ने कहा कि उस समय वह वेंटिलेटर पर थी, इसलिए कुछ बोल नहीं पाई और काफी डरी हुई थी। घटना के दौरान वह बेहोशी की हालत में थी। उधर, सदर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें- Varanasi Rape Case: वाराणसी में युवती से दुष्कर्म मामले में 9 आरोपितों को पुलिस ने भेजा जेल, अन्य की तलाश जारी

    सदर थाना पुलिस ने कहा कि पीड़िता के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान कराए जा चुके हैं। पुलिस टीम की ओर से अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।