दो महीने पहले इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती, गुरुग्राम में 11वीं की छात्रा का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म
छात्रा के पिता की शिकायत पर शिवाजी नगर थाना पुलिस ने बुधवार को पॉक्सो समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक छात्रा का परिवार मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिले का रहने वाला है। पिता मानेसर में निजी कंपनी में काम करते हैं।

गुरुग्राम, विनय त्रिवेदी। शिवाजी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली 11वीं की छात्रा का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। इंस्टाग्राम पर दोस्त बने दो युवक कार से जबरन उसे बिठाकर किसी पहाड़ी वाले क्षेत्र में ले गए। यहां बेहोशी की दवा पिलाकर दुष्कर्म किया।परिवार गुरुग्राम के शिवाजी नगर क्षेत्र में किराये पर कुछ साल से रह रहा है।
17 वर्षीय छात्रा घर के पास ही सरकारी स्कूल में पढ़ती है और हर दिन पास में किसी टीचर से ट्यूशन पढ़ने जाती है। बताया जाता है कि मंगलवार शाम जब छात्रा ट्यूशन पढ़ने जा रही थी, उसी दौरान उसके जानने वाले दो युवक ब्लैक कलर की कार लेकर बीच रास्ते में आ गए। दोनों ने उसे ट्यूशन छोड़ने के बहाने कार में बिठा लिया, हालांकि छात्रा ने इसके लिए कई बार मना भी किया था।
दोनों आरोपित उसे किसी पहाड़ी वाले क्षेत्र में ले गए। यहां उसे बेहोशी की दवा पिलाकर दुष्कर्म किया। रात करीब आठ दोनों युवक छात्रा को घर के पास ही छोड़कर फरार हो गए। छात्रा के पिता ने पुलिस को बताया कि घर आने के बाद छात्रा काफी रो रही थी और बार-बार बेहोश हो रही थी। जब उससे पूछा गया तो उसने आपबीती बताई।
इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती
छात्रा ने बताया कि उसकी दो महीने पहले दोनों युवकों से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। आरोपित दोनों युवक भी शिवाजी नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। शिकायत मिलने के बाद थाना पुलिस ने छात्रा का मेडिकल कराया और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
छात्रा जिस फोन से इंस्टाग्राम के माध्यम से उन दोनों से बातचीत करती थी, उसके माध्यम से आरोपितों की पहचान की जा रही है। वहीं छात्रा की काउंसिलिंग भी कराई जा रही है। थाना पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।