Gurugram Crime: लिव-इन पार्टनर का कत्ल, ऐसे ठिकाने लगाई लाश; 20 दिन खुला वारदात का खौफनाक राज
गुरुग्राम के मानेसर में एक महिला की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में पता चला कि महिला के लिव-इन पार्टनर ने अवैध संबंध के शक में उसकी हत्या कर दी और शव को खेत में फेंक दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आगे विस्तार से जानिए वारदात के बारे में।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम में मानेसर थाना क्षेत्र के नाहरपुर गांव में 11 मार्च को कंबल में लिपटे मिले महिला के शव के मामले का मानेसर पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है।
पुलिस की जांच में पता चला कि लिव-इन पार्टनर ने अवैध संबंधों के शक में महिला की हत्या करने के बाद शव को कंबल में लपेट कर गेहूं के खेत में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। उसने हत्या की वारदात स्वीकार की।
20 दिन बाद हुई शव की पहचान
पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप कुमार ने बताया कि नाहरपुर गांव में 11 मार्च को खेत में कंबल में लिपटे मिले शव की पहचान 20 दिन बाद 31 मार्च को रीता के रूप में की जा सकी थी। महिला मूल रूप से बिहार के गोपालगंज जिले के बढ़ा गांव की रहने वाली थी।
बताया कि जब 31 मार्च को रीता के पिता बैजनाथ बेटी से मिलने के बाद गुरुग्राम के नाहरपुर गांव आए तो बेटी लापता मिली। इसके बाद वह मानेसर थाने पहुंचे। यहां उन्होंने फोटो के आधार पर बेटी की पहचान की। इसके बाद उन्हें बेटी की मौत के बारे में जानकारी मिली।
11 साल पहले हुई थी रीता की शादी
पिता ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में बताया कि बेटी रीता की शादी 11 साल पहले हुई थी। करीब पांच साल पहले रीता और उसका पति गांव नाहरपुर में आकर किराए पर रहने लगे और यहीं पर काम करने लगे थे। इसकी बेटी व उसके पति का मनमुटाव होने पर दोनों अलग हो गए।
बताया गया कि करीब डेढ़ साल पहले रीता शिव शंकर उर्फ कालीचरण नाम के व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप में नाहरपुर में किराये पर रहने लगी। पिता ने बताया कि उनकी 23 फरवरी को बेटी से अंतिम बार बातचीत हुई थी। इसके बाद कोई बातचीत नहीं हुई। फोन भी स्विच ऑफ आने लगा। इसके बाद वह अपनी बेटी से मिलने नाहरपुर आया था। पिता ने कालीचरण पर हत्या का शक जताया।
यूपी का रहने वाला है आरोपी शंकर
अपराध शाखा मानेसर व थाना मानेसर पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते आरोपी शिव शंकर शर्मा को सोमवार को नाहरपुर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि शिव शंकर मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का रहने वाला है। यह रीता के साथ रिलेशनशिप में रहता था। वह श्रमिक का काम करता था और रीता आइएमटी मानेसर में निजी कंपनी में काम करती थी।
यह भी पढ़ें- Ghaziabad में सनसनीखेज वारदात, भतीजे ने चाचा का किया कत्ल; वारदात के बाद आरोपी फरार
बताया गया कि आरोपी को रीता के किसी और के साथ संबंध का संदेह था। इस कारण आरोपी ने गला दबाकर रीता की हत्या कर दी और उसके शव को कंबल में लपेट कर गेहूं के खेत में फेंक दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।