Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम: अतुल कटारिया चौक पर फर्नीचर के गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद

    Updated: Tue, 20 May 2025 04:16 AM (IST)

    हरियाणा के गुरुग्राम से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर अतुल कटारिया चौक स्थित कृष्णा फर्नीचर के गोदाम में भीषण आग लग गई। इस घटना को लेकर सिविल डिफेंस टीम के चीफ वार्डन मोहित शर्मा ने बताया कि आग रात करीब 1240 बजे लगी। हमें इसकी सूचना रात करीब 1244 बजे मिली।

    Hero Image
    फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग। (फोटो- स्क्रीब ग्रैब)

    एएनआई, गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर अतुल कटारिया चौक स्थित कृष्णा फर्नीचर के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की लपटें दूर से ही देखी जा सकती थीं।

    घटना की जानकारी होते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची। अभी तक की जानकारी के अनुसार, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

    रात 12.30 बजे के करीब लगी आग

    इस घटना को लेकर सिविल डिफेंस टीम के चीफ वार्डन मोहित शर्मा ने बताया कि आग रात करीब 12:40 बजे लगी। हमें इसकी सूचना रात करीब 12:44 बजे मिली। हमने सभी फायर स्टेशनों को अपनी गाड़ियां भेजने का निर्देश दिया मौके पर करीब 20 फायर गाड़ियां मौजूद हैं। हमें किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। हमने SDRF टीम को भी बुलाया है। आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन इसे बुझाने में समय लगेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर दमकल की 20 गाड़िया मौजूद

    वहीं, फायर ऑफिसर नरेंद्र यादव ने बताया कि हमें भीमनगर फायर स्टेशन पर सूचना मिली कि अतुल कटारिया चौक पर कृष्णा फर्नीचर में आग लग गई है। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। 18-20 दमकल गाड़ियां यहां मौजूद हैं। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।