Gurugram Crime: फर्जी शपथ पत्र देकर 65 वर्षीय महिला को सवा करोड़ में बेच दिया मकान, ऐसे हुआ खुलासा
गुरुग्राम के झाड़सा गांव निवासी एक बुजुर्ग महिला के साथ कुछ लोगों ने प्रॉपर्टी बेचने के नाम पर सवा करोड़ की धोखाधड़ी कर ली। कोर्ट के आदेश पर सेक्टर 40 में दस नामजद आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। मामला तब खुला जब संपत्ति की मालकिन का पति बुजुर्ग को समन भेजा। इसके बाद बुजुर्ग महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। जिले के झाड़सा गांव निवासी एक महिला के साथ कुछ लोगों ने प्रॉपर्टी बेचने के नाम पर सवा करोड़ की धोखाधड़ी कर ली। कोर्ट के आदेश पर सेक्टर 40 में दस नामजद आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। इसमें शपथ पत्र बनाने, पास करने और गवाह के रूप में हस्ताक्षर करने वाले भी शामिल हैं।
झाड़सा गांव निवासी 65 वर्षीय केशरी देवी ने कोर्ट में दी शिकायत में बताया कि उन्होंने प्रॉपर्टी डीलर नीरज यादव के माध्यम से कुछ लोगों से अप्रैल 2023 में सेक्टर 40 स्थित ग्रीनवुड सिटी में तीन मंजिला मकान खरीदा था। उन्होंने इसके लिए एक करोड़ 24 लाख रुपये दिए थे।
आरोपी ने खुद को उत्तराधिकारी बताया था
इस दौरान आरोपितों ने अपनी माता के निधन होने के बाद खुद को उनका उत्तराधिकारी बताया था। साथ ही जनवरी में बना हुआ उत्तराधिकार का शपथ पत्र भी दिखाया था। मकान खरीदने के बाद अगस्त में कोर्ट की तरफ से उन्हें एक समन मिला।
ये भी पढ़ेंः दहेज में सोने की चेन नहीं मिलने पर शख्स ने कर दी पत्नी की हत्या, तीन साल बाद पति को आजीवन कारावास
महिला ने पहले थाने में की थी शिकायत
यह समन महिला के पति की तरफ से भेजा गया। साथ ही कहा गया कि वह पत्नी की मौत के बाद उनकी संपत्ति के उत्तराधिकारी हैं। इसके बाद केशरी देवी ने जांच में पाया गया कि उन्हें दिखाया गया शपथ पत्र फर्जी था। धोखाधड़ी का पता चलने पर उन्होंने थाने में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।