Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में हथियारबंद पांच लुटेरे गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई

    Updated: Sat, 17 May 2025 07:17 PM (IST)

    गुरुग्राम में हथियार के बल पर लूटपाट करने की योजना बना रहे पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सोहना क्राइम ब्रांच ने गुप्त सूचना के आधार पर म ...और पढ़ें

    Hero Image
    सोहना क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में पकड़े गए पांचों आरोपित। सौ. पुलिस पीआरओ

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। हथियार के बल पर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में ऑटो से घूम रहे पांच लोगों को शुक्रवार रात मुंबई एक्सप्रेसवे पर सोहना पलवल रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। सोहना क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पकड़े गए आरोपितों की पहचान उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी आशिक, रवि, सौरव, फर्रुखाबाद निवासी अमन और बिहार के सुपौल निवासी साजिद के रूप में की गई। क्राइम ब्रांच ने बताया कि शुक्रवार रात टीम गस्त पर थी। इसी दौरान सूचना मिली कि ऑटो से कुछ आरोपित लूट की फिराक में घूम रहे हैं।

    इस पर टीम ने छापेमारी करते हुए पांचों को धर दबोचा। इनके कब्जे से एक पिस्टल, एक कारतूस, लोहे की रॉड, ऑटो और टॉर्च बरामद की गई। आरोपितों के विरुद्ध सोहना सदर थाने में केस दर्ज कराया गया।

    पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने गुरुग्राम से चोरी की चार अन्य वारदात को भी अंजाम देने की जानकारी दी। जांच में पता चला कि आरोपित सौरव पर चोरी, छीना झपटी के संबंध में मामले दर्ज हैं। फिलहाल इन्हें एक दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।