Gurugram Crime: नामी स्कूल में तीन साल की बच्ची से छेड़छाड़, जमकर प्रदर्शन; ऐसे खुली मामले की पोल
गुरुग्राम के सेक्टर 48 स्थित एक निजी स्कूल में तीन साल की बच्ची से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। बच्ची के परिवार ने सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। स्कूल के बाहर अभिभावकों ने प्रदर्शन किया है। मासूम अभी सही से आरोपी का नाम नहीं बता पा रही है। पुलिस ने जांच के लिए क टीम का गठन किया।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। Gurugram 3 Year Old Girl Molested: गुरुग्राम सेक्टर 48 स्थित एक नामी निजी स्कूल में तीन साल की बच्ची से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। बच्ची स्कूल में प्ले ग्रुप में पढ़ती है। एक डिलीवरी ब्वाय के घर आकर सामान देने पर बच्ची ने स्कूल में हुई गंदी हरकत की जानकारी अपनी मां को दी।
परिवार की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने स्कूल के अज्ञात कर्मचारी पर पाक्सो में केस दर्ज कर जांच शुरू की है। सदर थाना क्षेत्र निवासी तीन साल की बच्ची छह महीने से इस स्कूल में प्ले ग्रुप में पढ़ रही थी। 28 अक्टूबर को उसके घर पर एक डिलीवरी ब्वॉय आया। उसने सामान देने के दौरान बच्ची को पुचकारा।
जब वह चला गया तो बच्ची ने मां को स्कूल वाले अंकल द्वारा किए गए बैड टच की जानकारी दी। हालांकि, बच्ची न तो आरोपित का नाम बता पाई और न ही उसे पहचान पाई। यह घटना कब और स्कूल में किस जगह हुई, इसके बारे में भी जानकारी नहीं दे सकी।
स्कूल के बाहर विरोध-प्रदर्शन करते माता-पिता। जागरण
इस इस पर बच्ची के माता-पिता ने स्कूल प्रबंधन से शिकायत की। स्कूल प्रबंधन ने भी पहले अपने स्तर पर जांच की, लेकिन आरोपित की पहचान न होने पर पुलिस को जानकारी दी। सदर थाना पुलिस ने माता-पिता की शिकायत पर 29 अक्टूबर को केस दर्ज कर लिया।
अन्य बच्चों के माता-पिता ने किया प्रदर्शन
जब इस घटना की जानकारी स्कूल में पढ़ने वाले अन्य बच्चों के माता-पिता को मिली तो उन्होंने स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध मंगलवार को जानकारी छिपाने और लाइव क्लास का फीड देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि वह बच्चों को प्रबंधन के भरोसे छोड़ जाते हैं, लेकिन ऐसी हरकत से स्कूल प्रशासन, शिक्षकों और कर्मचारियों पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस (Gurugram Police) और स्कूल प्रबंधन द्वारा कार्रवाई का भरोसा देने पर पेरेंट्स माने।
जांच के लिए बनाई गई टीम, एक महीने के फुटेज देखेगी
डीसीपी ईस्ट डा. मयंक गुप्ता ने बताया कि मामला काफी संवेदनशील है। प्रारंभिक तौर पर बच्ची और स्कूल के सभी कर्मचारियों से पूछताछ की गई है। अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है। आरोपित की पहचान के लिए एसीपी सदर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है। यह टीम 28 अक्टूबर से लेकर बीते एक महीने और जरूरत पड़ी तो उससे भी ज्यादा दिनों की सीसीटीवी फुटेज चेक करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।