Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram Nikay Chunav 2025: निकाय चुनाव को लेकर बढ़ेगी सरगर्मी, प्रचार में उतरेंगे राज बब्बर समेत 20 नेता

    Updated: Wed, 12 Feb 2025 01:33 PM (IST)

    Gurugram Nikay Chunav 2025 की तैयारियों में जुटी कांग्रेस ने प्रचार समिति सहित कई कमेटियों का गठन किया है। राज बब्बर कैप्टन अजय यादव सुखबीर कटारिया समेत 20 से ज्यादा प्रदेश स्तरीय नेता जिले में होने वाले निकाय चुनाव में प्रचार करेंगे। पार्टी हरियाणा में होने वाले निकाय चुनाव में मजबूती के साथ उतरेगी इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है।

    Hero Image
    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज बब्बर। (फाइल फोटो सौ.- जागरण)

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। Gurugram Nikay Chunav 2025 : गुड़गांव सीट से लोकसभा चुनाव लड़ चुके वरिष्ठ नेता राज बब्बर, पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव, सुखबीर कटारिया, प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज समेत 20 से ज्यादा प्रदेश स्तरीय नेता जिले में होने वाले निकाय चुनाव में प्रचार करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में कांग्रेस ने निकाय चुनावों को लेकर गुरुग्राम जिले की कमेटियों का गठन किया है। इन कमेटियों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है। पार्टी हरियाणा में होने वाले निकाय चुनाव में मजबूती के साथ उतरेगी, इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है।

    गुरुग्राम का अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय। फोटो- जागरण आर्काइव

    लोकसभा चुनाव में गुड़गांव सीट पर कैसा था कांग्रेस का प्रदर्शन?

    ऐसे वरिष्ठ नेताओं को जिले में प्रचार की कमान सौंपी जा रही है, जो जनता को साध सकते हैं। राज बब्बर 2024 का लोकसभा चुनाव गुड़गांव सीट से लड़ चुके हैं। उन्होंने न सिर्फ बेहतरीन प्रदर्शन किया था, बल्कि पिछले दो बार हुए लोकसभा चुनावों से ज्यादा वोट भी लिए थे।

    लोकसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन और बढ़े वोट बैंक ने ही जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा को भरने का काम किया। वहीं इसके बाद हुए विधानसभा चुनावों में भी सभी प्रत्याशियों और पूर्व मंत्रियों ने बेहतर काम किया। इसलिए इन सभी वरिष्ठ नेताओं को भी प्रचार कमेटी में जगह दी गई। ये सभी नेता अपने-अपने क्षेत्र में जनता को अपनी संवाद कला से साध सकते हैं।

    प्रचार में उतरेंगे ये नेता

    गुरुग्राम जिला कांग्रेस के सह प्रभारी अशोक बुवानीवाला के मुताबिक विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे व राष्ट्रीय कमेटी के सदस्य वर्धन यादव, मोहित ग्रोवर, रोहताश खटाना, पर्ल चौधरी के अलावा वरिष्ठ नेता पंकज डावर, कमलबीर यादव, विरेंद्र यादव, रोहताश बेदी, सुनीता वर्मा प्रचार करेंगे।

    मैनिफेस्टो कमेटी किसे किया गया शामिल?

    इसके अलवा आशीष दुआ, सुनीता सहरावत, शमसुद्दीन, साहिदा खान, केएल यादव, विपिन खन्ना, ओमप्रकाश पांचाल, कुलराज कटारिया, गजेंद्र चौहान, लाल सिंह यादव, निर्मल यादव, पूजा शर्मा, रमेश शर्मा, प्रवीन सरपंच, सीमा हुड्डा, एडवोकेट संतोख सिंह, मुकेश शर्मा व महाराज सिंह भी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। मैनिफेस्टो कमेटी में भी इन नेताओं को शामिल किया गया है।

    ये भी पढ़ें-

    Gurugram Nikay Chunav 2025: निकाय चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू, 17 फरवरी तक भर सकेंगे पर्चा

    वहीं टिकट को लेकर बनाई गई स्क्रूटनी कमेटी में पूर्व मंत्री व गुरुग्राम जिला प्रभारी करण सिंह दलाल, पंकज डावर, अशोक गर्ग बुवानीवाला, राजाराम, विरेंद्र यादव, सोशल मीडिया एवं प्रिंट मीडिया कमेटी में पंकज डावर, निशित कटारिया, अमित यादव, पंकज भारद्वाज, मनीष खटाना को शामिल किया गया है।

    इन कमेटियों में यूथ कांग्रेस एवं एनएसयूआई प्रेसिडेंट भी सदस्य होंगे। अशोक बुवानीवाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सिंबल पर निकाय चुनाव लड़ रही है। गुरुग्राम नगर निगम व मानेसर नगर निगम के चुनाव में मजबूत प्रत्याशी उतारकर पार्टी अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करेगी।