Gurugram News: गुरुग्राम के सोसायटी में दिवाली मेला देखने गए 15 वर्षीय किशोर की पिटाई, 5 सुरक्षा गार्ड पर आरोप
Gurugram News देश की राजधानी दिल्ली से हरियाणा के गुरुग्राम स्थित एक हाउसिंग सोसायटी में 15 साल के किशोर के साथ बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। पीड़ित किशोर गुरुग्राम के सोसायटी में दिवाली मेला देखने गया था जहां 5 सुरक्षा गार्ड ने उसकी पिटाई कर दी।
गुरुग्राम, पीटीआई। देश की राजधानी दिल्ली से हरियाणा के गुरुग्राम स्थित एक हाउसिंग सोसायटी में 15 साल के किशोर के साथ बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित किशोर गुरुग्राम के सेक्टर 49 में ऑर्किड पेटल सोसायटी में दिवाली मेला देखने गया था, जहां 5 सुरक्षा गार्ड ने उसकी पिटाई कर दी। पीड़ित की मां की शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार को पांचों आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
दोस्तों के साथ दिवाली मेला देखने गया था किशोर
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, 15 अक्टूबर को वैली व्यू एस्टेट सोसाइटी में रहने वाला 15 साल का किशोर अपने दोस्तों के साथ गुरुग्राम के सेक्टर 49 में ऑर्किड पेटल सोसायटी में मेला देखने गया था। पुलिस ने बताया कि सोसाइटी में जाने के दौरान सोसायटी के सुरक्षा गार्डों ने किशोर को रोक लिया। इसके बाद उन्होंने नाबालिग से गाली-गलौज की और लाठियों से पीटने लगे।
सुरक्षा गार्ड पर मारपीट का आरोप
पीड़ित की मां ने अपनी शिकायत में कहा कि उनका बेटा शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे अपने दोस्तों के साथ आर्किड पेटल में दिवाली मेले में जाने के लिए घर से निकला था। जब बेटा और उसके दोस्त सोसाइटी के गेट पर पहुंचे तो गार्ड और कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया। फिर किशोर और उसके दोस्तों ने गार्ड से उन्हें अंदर जाने देने का अनुरोध किया, तो गार्ड ने उन्हें गाली देना शुरू कर दिया। महिला ने बताया कि मेरे बेटे ने इसका विरोध किया तो गार्डों ने उसे और उसके दोस्तों को पीटना शुरू कर दिया।
पांचो गार्ड गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोहताश, भूपेंद्र सिंह, राधेश्याम, उत्तर प्रदेश के मान सिंह और राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले जितेंद्र सिंह के रूप में हुई है। पीड़ित की मां ने सेक्टर 50 पुलिस स्टेशन में आईपीसी की संबंधित धाराओं और किशोर न्याय अधिनियम के तहत पांच आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। सभी को हिरासत में लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।