प्रापर्टी टैक्स डिफाल्टरों को नगर निगम ने भेजे नोटिस
प्रापर्टी टैक्स डिफाल्टरों पर शिकंजा कसने के लिए नगर निगम ने तैयारी कर ली है। फिलहाल टैक्स डिफाल्टरों और ट्रेड लाइसेंस नहीं लेने वालों को नोटिस भेजे जा रहे हैं।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: प्रापर्टी टैक्स डिफाल्टरों पर शिकंजा कसने के लिए नगर निगम ने तैयारी कर ली है। फिलहाल टैक्स डिफाल्टरों और ट्रेड लाइसेंस नहीं लेने वालों को नोटिस भेजे जा रहे हैं। अगले माह यानी अगस्त में प्रापर्टी सील करने के लिए अभियान चलाया जाएगा।
बता दें कि नगर निगम क्षेत्र में टैक्स डिफाल्टरों से करोड़ों रुपये प्रापर्टी टैक्स वसूला जाना है। लेकिन समय पर टैक्स जमा नहीं होने के कारण निगम को राजस्व का नुकसान हो रहा है। इसके अलावा गुरुग्राम एक बिजनेस हब होने के बावजूद ट्रेड लाइसेंस नहीं लिए जा रहे हैं। बिना लाइसेंस दुकान चलाने या अन्य तरह का व्यापार करने वालों पर अब सख्ती बरती जाएगी। ट्रेड लाइसेंस नहीं लेने वाले 349 लोगों को नगर निगम की टैक्स विग ने नोटिस भेजे हैं। प्रापर्टी टैक्स डिफाल्टरों को 2218 नोटिस भेजे गए हैं। टैक्स की वसूली को लेकर नगर निगम आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा भी गंभीर नजर आ रहे हैं। उन्होंने भी टैक्स विग के अधिकारियों की बैठक लेकर टैक्स वसूलने के निर्देश दिए हैं। कहां कितने डिफाल्टरों को भेजे नोटिस
जोन-1 539
जोन-2 810
जोन-3 211
जोन-4 658 --------------
गले में पहचान पत्र लटकाएं निगम कर्मी
(फोटो- 7 जीयूआर 18)
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने बुधवार को सेक्टर-34 स्थित नगर निगम कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। निगमायुक्त ने प्लानिग शाखा, इंजीनियरिग शाखा, लेखा शाखा, आडिट शाखा, डायरी डिस्पैच, आईटी, टैक्स, जीआइएस लैब, स्थापना शाखा तथा स्वच्छता शाखा सहित विभिन्न शाखाओं में जाकर कार्यरत कर्मचारियों से उनका परिचय लिया और उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने मौके पर ही अतिरिक्त निगमायुक्त रोहताश बिश्नोई और संयुक्त आयुक्त हरिओम अत्री से कहा कि सभी कर्मचारियों के गले में उनका पहचान-पत्र लटका होना चाहिए। उन्होंने निगम कार्यालय में लगे सीसीटीवी को चेक करके उन्हें चालू कराने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।