मानसून की तैयारी: गोल्फकोर्स रोड और दिल्ली-जयपुर हाईवे के अंडरपासों की होगी टेस्टिग
मानसून की तैयारी को लेकर गोल्फकोर्स रोड और दिल्ली-जयपुर हाईवे के अंडरपासों की माक ड्रिल (टेस्टिग) की जाएगी। इसके लिए गुरुग्राम मेट्रोपालिटन डेवलपमेंट ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: मानसून की तैयारी को लेकर गोल्फकोर्स रोड और दिल्ली-जयपुर हाईवे के अंडरपासों की माक ड्रिल (टेस्टिग) की जाएगी। इसके लिए गुरुग्राम मेट्रोपालिटन डेवलपमेंट अथारिटी (जीएमडीए) ने शेड्यूल तैयार कर लिया है। एक जून को गोल्फकोर्स रोड पर अंडरपास की टेस्टिग शुरू होगी। गोल्फकोर्स रोड पर कुल पांच अंडरपास हैं और ये डीएलएफ के अधीन हैं। इसी तरह दिल्ली-जयपुर हाईवे सहित भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के भी पांच अंडरपास बने हुए हैं, जिनमें मुख्य तौर पर हीरो होंडा चौक, राजीव चौक, सिग्नेचर टावर आदि शामिल हैं।
बता दें कि मानसून सीजन में तेज वर्षा के दौरान सड़कों पर जलभराव होने के साथ ही अंडरपास भी जलमग्न हो जाते हैं। इससे वाहनों की आवाजाही बंद हो जाती है और वाहन चालकों को परेशानी होती है। पिछले वर्षों की बात करें तो हीरो होंडा अंडरपास के जलभराव में कई गाड़ियां भी डूब गई थी।
दमकल की गाड़ियों से छोड़ा जाएगा पानी
अंडरपासों में दमकल की गाड़ियों से पानी छोड़ा जाएगा। संप वेल (अंडरपास को जलभराव से बचाने के लिए बनाए गए कुएं) में पानी भरने के बाद अंडरपास के पंपों को चालू किया जाएगा और देखा जाएगा कि पंप सही तरीके से काम कर रहे हैं या नहीं। जीएमडीए अधिकारियों के मुताबिक सभी अंडरपासों की टेस्टिग करने में दस से पंद्रह दिन लग सकते हैं। नरसिंहपुर अति संवेदनशील स्थान
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर नरसिंहपुर जलभराव की ²ष्टि से अति संवेदनशील स्थान है। यहां पर हाईवे, इसकी सर्विस लेन और कंपनियों के गेट पर कई फुट जलभराव हो जाता है। गाड़ियां भी पानी में बंद होने से खराब हो जाती हैं। हालांकि एनएचएआइ या जीएमडीए ने यहां पर इस समस्या का कोई स्थाई समाधान तो नहीं किया है, लेकिन उच्च क्षमता वाले पंप सैट हाल ही में लगाए हैं। -एक जून से गोल्फकोर्स रोड के अंडरपासों की टेस्टिग शुरू की जाएगी। नरसिंहपुर में 70 हार्सपावर क्षमता का बड़ा पंप सेट भी लगाया गया है।
विक्रम, एक्सईएन जीएमडीए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।