Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी बने विधायक उमेश अग्रवाल

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 26 Apr 2018 05:28 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: भाजपा विधायक उमेश अग्रवाल को पार्टी का प्रदेश क ा मीडिया प्रभारी एव

    प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी बने विधायक उमेश अग्रवाल

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: भाजपा विधायक उमेश अग्रवाल को पार्टी का प्रदेश क ा मीडिया प्रभारी एवं प्रचार प्रमुख का दायित्व सौंपा गया है। इसकी घोषणा बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला द्वारा की गई है। नई नियुक्ति पर उमेश अग्रवाल ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उसका वह पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ पालन करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि भाजपा मीडिया प्रभारी राजीव जैन को मुख्यमंत्री मनोहर लाल का मीडिया सलाहकार नियुक्त किए जाने के बाद से यह पद रिक्त था। बराला ने बताया कि गुरुग्राम से अनुराग बक्शी और फरीदाबाद से रेणू भाटिया को प्रवक्ता का दायित्व सौंपा गया है। जबकि गुरुग्राम से सुदेश कटारिया, पंचकूला से नीलम चौधरी को पैनलिस्ट मनोनीत किया गया है। अगले साल हरियाणा विधानसभा का चुनाव होने वाला है। इसी के मद्देनजर पार्टी की जड़ें प्रदेश में मजबूती से जमाने और सरकार द्वारा जनता के हित के लिए किए उठाए जा रहे कदमों और कामों से जनता से अवगत कराने के लिए पार्टी संगठन को तैयार किया जा रहा है।

    उमेश अग्रवाल ने कहा कि वह पार्टी की नीतियों और सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मीडिया प्रभारी के तौर पर वह पार्टी-सरकार और मीडिया के बीच बेहतर संबंध बनाने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। वहीं पार्टी प्रवक्ता की जिम्मेदारी मिलने के बाद अनुराग बख्शी ने कहा कि सरकार की उपलब्धियों और पार्टी के काम के कामकाज को जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे।