नाहरपुर रूपा में लगाए माइक्रो शिविर में दी गई योजनाओं की जानकारी
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत नालसा (नेशनल लीगल सर्विस अथारिटी) के तत्वावधान में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने मंगलवार को नाहरपुर रूपा में आमजन के लिए माइक्रो शिविर लगाया।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: आजादी का अमृत महोत्सव के तहत नालसा (नेशनल लीगल सर्विस अथारिटी) के तत्वावधान में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने मंगलवार को नाहरपुर रूपा में आमजन के लिए माइक्रो शिविर लगाया। इसमें विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए जिसमें लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया गया। लगभग 650 लोगों ने शिविर का लाभ उठाया। इस दौरान आधार कार्ड बनाने और स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया। बच्चों के आधार कार्ड बनाए गए। लोगों को ई-श्रम कार्ड और परिवार पहचान पत्र बनवाने संबंधी जानकारी दी गई।
माइक्रो शिविर में पैरा लीगल वालंटियर बिमला और मंजु उपस्थित थे। इस दौरान कानून संबंधी पुस्तकों और पंपलेट्स वितरित किए गए। शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों में कानूनी जागरूकता और 14 मई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी देना था। बताया गया कि आवश्यकता पड़ने पर राष्ट्र की सुरक्षा तथा सेवा करना, अधिनियम 2007 के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को भरण-पोषण के अलावा भोजन, वस्त्र, आवास, चिकित्सा तथा इलाज उपलब्ध कराया जाता है। एसिड हमला, नाबालिग का शारीरिक शोषण, यौन उत्पीड़न, मृत्यु आदि मामलों में हरियाणा पीड़ित मुआवजा योजना के तहत मुआवजा दिलवाने के लिए प्राधिकरण से संपर्क किया जा सकता है। मध्यस्थता केंद्र में अपने मामलों को सुलह समझौता से निपटारे द्वारा अनावश्यक मुकदमेबाजी से बचा जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।