Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नृत्य नाटिका से जीत का जुनून रखने का दिया संदेश

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 08 Dec 2019 07:12 PM (IST)

    स्वर्गीय राव लालसिंह की 49 वीं पुण्य तिथि पर आयोजित राव लाल सिंह शिक्षण संस्थान सिधरावली के वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक पेश कर लोगों का मन मोह लिया।

    नृत्य नाटिका से जीत का जुनून रखने का दिया संदेश

    संवाद सहयोगी, पटौदी: स्वर्गीय राव लालसिंह की 49वीं पुण्य तिथि पर आयोजित राव लाल सिंह शिक्षण संस्थान सिधरावली के वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक पेश कर लोगों का मन मोह लिया। समारोह का शुभारंभ संस्था के चेयरमैन मेजर अशोक यादव तथा महासचिव आरएस यादव ने किया। मुख्य अतिथि विधायक सत्य प्रकाश जरावता ने संस्था के संस्थापक स्वर्गीय राव लाल सिंह की दूरदर्शिता का सराहना की तथा कहा कि उन्होंने बहुत पहले शिक्षा का महत्व समझा एवं शिक्षा के मामले में पिछड़े पटौदी क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाई। शिक्षा से ही मानवीय मूल्यों का बोध होता है। एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, इसका सभी को मिलजुल कर प्रयास करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी सराहना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्यार्थियों ने महान शासक क्षत्रपति शिवाजी के जीवन पर प्रस्तुत नृत्य नाटिका के माध्यम से महाराज शिवाजी की सैन्य कुशलता, कूटनीति व शौर्य गाथा तथा उनकी माता जीजाबाई की शिक्षाओं का कुशल मंचन किया एवं लोगों को संदेश दिया कि हारना गुनाह नहीं अपितु खुद को हारा हुआ मान लेना गुनाह है। साथ ही जीत के लिए जुनून आवश्यक है। राव लाल सिंह कॉलेज आफ एजुकेशन की छात्राओं द्वारा विभिन्न गीतों पर प्रस्तुत नृत्य भी काफी सराहे गए। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर उप प्राचार्या लता यादव, सरपंच विक्रम राजपुरिया, ओम प्रकाश यादव, विकास यादव, महावीर सिंह, सुरेंद्र रुस्तगी तथा राजेश यादव सहित अनेक गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।

    comedy show banner
    comedy show banner