दोहरा हत्याकांड का मास्टर माइंड गिरफ्तार
गांव खोड़ निवासी पूर्व जिला पार्षद परमजीत ठाकरान और उनके सगे बड़े भाई सुजीत ठाकरान की हत्या मामले के मास्टर माइंड को क्राइम ब्रांच की सेक्टर-10 टीम ने इफको चौक के नजदीक से गिरफ्तार कर लिया।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : गांव खोड़ निवासी पूर्व जिला पार्षद परमजीत ठाकरान और उनके सगे बड़े भाई सुजीत ठाकरान की हत्या मामले के मास्टर माइंड को क्राइम ब्रांच की सेक्टर-10 टीम ने इफको चौक के नजदीक से गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान गांव खोड़ के ही रहने वाले अजय उर्फ जेलदार के रूप में की गई। इससे पहले भी इसने गांव में दो लोगों की हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया था। उस मामले में उम्रकैद की सजा हो रखी है। वर्ष 2020 में उच्च न्यायालय से जमानत पर बाहर आया था। बाहर आने के बाद अपने शूटरों को इकट्ठा करके दोहरा हत्याकांड को अंजाम दिया। वारदात में इस्तेमाल स्कार्पियो, चार मोबाइल की बरामदगी हो चुकी है।
पिछले महीने 25 फरवरी की सुबह हथियारबंद बदमाशों ने दो भाइयों को उनके घर के नजदीक ही गोलियों से भून डाला था। बदमाशों ने 30 से अधिक गोलियां चलाई थीं। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। तभी से आरोपितों की तलाश की जा रही थी। सबसे पहले मामले में 27 फरवरी को गांव खोड़ के ही रहने वाले अक्षय कुमार को गिरफ्तार किया गया था। यह रेकी करने के साथ ही वारदात को अंजाम देने में भी शामिल था। फिर 15 मार्च को झज्जर जिले के गांव गंगडवा निवासी कर्मबीर उर्फ कर्मू को गिरफ्तार किया गया। इसने हत्याकांड को अंजाम देने के लिए हथियार उपलब्ध कराया था। साथ ही वारदात को अंजाम देने के बाद फरार होने में मदद की थी। मामले में दोबारा पूछताछ के लिए कर्मबीर को प्रोडक्शन वारंट पर 24 मार्च को लिया गया। उससे पूछताछ के आधार पर मास्टर माइंड अजय उर्फ जेलदार को 22 मार्च की शाम इफको चौक के नजदीक से गिरफ्तार किया गया। उसे 23 मार्च को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया। सहायक पुलिस आयुक्त (क्राइम) प्रीतपाल का कहना है कि शराब के कारोबार में वर्चस्व स्थापित करने को लेकर दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। मुख्य आरोपित चाहता था कि पटौदी इलाके में शराब के कारोबार पर उसका वर्चस्व रहे। जल्द ही मामले के अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।