Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैनविन फाउंडेशन ने पुलिस आयुक्त को सौंपा सैनिटाइजर से भरा बॉक्स

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 24 Jul 2020 08:07 PM (IST)

    चिकित्सा के क्षेत्र में कार्यरत सामाजिक संगठन कैनविन फाउंडेशन ने एक बार फिर पुलिसकर्मियों के लिए सैनिटाइजर से भरा एक बॉक्स शुक्रवार दोपहर पुलिस आयुक्त केके राव को सौंपा। यही नहीं फाउंडेशन के सह-संस्थापक नवीन गोयल ने कहा कि आगे भी आवश्यकता पड़ने पर सैनिटाइजर ही नहीं बल्कि मास्क भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

    कैनविन फाउंडेशन ने पुलिस आयुक्त को सौंपा सैनिटाइजर से भरा बॉक्स

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: चिकित्सा के क्षेत्र में कार्यरत सामाजिक संगठन कैनविन फाउंडेशन ने एक बार फिर पुलिसकर्मियों के लिए सैनिटाइजर से भरा एक बॉक्स शुक्रवार दोपहर पुलिस आयुक्त केके राव को सौंपा। फाउंडेशन के सह-संस्थापक नवीन गोयल ने कहा कि आगे भी आवश्यकता पड़ने पर सैनिटाइजर ही नहीं बल्कि मास्क भी उपलब्ध कराए जाएंगे। पुलिस आयुक्त केके राव ने फाउंडेशन के कार्यों की जमकर प्रशंसा की। सैनिटाइजर का बॉक्स सौंपने के दौरान भाजपा नेता प्रवीण अग्रवाल भी उपस्थित थे। केके राव से पहले जब मोहम्मद अकील पुलिस आयुक्त थे, उस दौरान भी पुलिसकर्मियों के लिए मास्क, सैनिटाइजर, फेस शील्ड आदि सौंपे गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डीपी गोयल व सह-संस्थापक नवीन गोयल ने बताया कि कोरोना काल में फाउंडेशन द्वारा अब तक 25,320 लोगों को नि:शुल्क होम्योपैथी दवाओं का वितरण किया जा चुका है। आर्डर करने पर किसी भी तरह की दवा 7535 लोगों को होम डिलीवरी की जा चुकी है। हर दवा पर 15 फीसदी की छूट भी दी जा रही है। शिविरों के माध्यम से 1719 लोगों की निशुल्क कोविड जांच की जा चुकी है। 890 लोगों की ऑनलाइन निशुल्क कंसल्टेंसी दी जा चुकी है। डिस्काउंट दिलाकर 683 लोगों की लैब के माध्यम से जांच कराई जा चुकी है। 342 लोगों को निशुल्क एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराई जा चुकी है। संस्था के सहयोग से अब तक 28 लोग रक्तदान कर चुके हैं और पांच लोग प्लाज्मा डोनेट कर चुके हैं। नर सेवा ही नारायण सेवा

    डीपी गोयल एवं नवीन गोयल ने बताया कि कैनविन फाउंडेशन का मानना है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। इसी को ध्यान में रखकर कोरोना काल में इम्यूनिटी बढ़ाने को लिए होम्योपैथी दवाओं का सबसे अधिक वितरण तो किया ही गया, साथ में बीमार, बुजुर्गों को दवाओं की होम डिलीवरी भी बड़े पैमाने पर की गई। यह सेवा कार्य अभी भी जारी है।

    comedy show banner
    comedy show banner