दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपित गिरफ्तार
पूर्व जिला पार्षद परमजीत ठाकरान और उनके सगे भाई सुजीत ठाकरान की हत्या के मामले के मुख्य आरोपित गांव खोड़ निवासी गैंगस्टर रोहित को क्राइम ब्रांच की फरुखनगर की टीम ने रविवार रात राजस्थान में जयपुर बाईपास से गिरफ्तार कर लिया। उसके ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : पूर्व जिला पार्षद परमजीत ठाकरान और उनके सगे भाई सुजीत ठाकरान की हत्या के मामले के मुख्य आरोपित गांव खोड़ निवासी गैंगस्टर रोहित को क्राइम ब्रांच की फरुखनगर की टीम ने रविवार रात राजस्थान में जयपुर बाईपास से गिरफ्तार कर लिया। उसके ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। इलाके का डान बनने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर उसने वारदात को अंजाम दिया था। उसे कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का नजदीकी माना जाता है।
इसी साल 25 फरवरी की सुबह गांव खोड़ निवासी परमजीत ठाकरान और सुजीत ठाकरान को बाइक सवार बदमाशों ने उनके घर के नजदीक ही गोलियों से छलनी दिया था। हमले में उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। वारदात को अंजाम देने में शामिल 10 अन्य आरोपित पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। उनसे वारदात में प्रयोग की गई गाड़ियों के साथ ही हथियार भी बरामद किए जा चुके हैं। मुख्य आरोपित की तलाश की जा रही थी। प्रारंभिक पूछताछ के मुताबिक गैंगस्टर रोहित इलाके में शराब के कारोबार पर न केवल अपना वर्चस्व स्थापित करना चाहता था, बल्कि डान भी बनना चाहता था। वह चाहता था कि लोग उससे डरें, ताकि उसे रंगदारी और फिरौती वसूली में दिक्कत न आए। इसी इरादे से उसने पूर्व जिला पार्षद परमजीत ठाकरान के साथ ही उनके सगे भाइयों सुजीत सिंह और अजीत सिंह की एक साथ हत्या करने को लेकर साथियों के साथ 15 दिनों तक रेकी की थी। वारदात के समय तीनों भाई एक जगह नहीं थे। इसी वजह से वह दो भाई को ही निशाना बना सका था।
लारेंस बिश्नोई का दंभ भरता था :
रोहित इलाके में अपने आपको कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का नजदीकी बताते हुए दंभ भरता था। वह कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का भी दंभ भरता था। वैसे वह लारेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के संपर्क में अधिक रहता था। बता दें कि पिछले कुछ समय से लारेंस बिश्नोई और गोल्डी बरोड़ ने गुरुग्राम इलाके में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है।
अप्रैल में चार वारदात को दिया अंजाम :
गैंगस्टर रोहित ने अपने साथियों के साथ मिलकर 12 अप्रैल को पटौदी थाना इलाके में एक शराब कारेाबारी के घर पर फायरिग की थी। 14 अप्रैल को एक मिष्ठान कारोबारी से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। 29 अप्रैल को राजस्थान के श्री गंगानगर इलाके में एक कारोबारी के ऊपर फायरिग करते हुए दो करोड़ रुपये और तीन अप्रैल को गुरुग्राम के एक कारोबारी को फोन करके पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। पुलिस उपायुक्त राजीव देशवाल (क्राइम)और सहायक पुलिस आयुक्त (क्राइम) प्रीतपाल का कहना है कि रोहित की काफी दिनों से तलाश की जा रही थी। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर कुछ ही दिनों के अंतराल पर एक के बाद एक कई वारदात को अंजाम दिया। गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।