दैनिक जागरण के मेहंदी उत्सव में महिलाओं ने किया रैंपवाक
जागरण संवाददाता गुरुग्राम सोहना रोड स्थित यूनीवर्ल्ड गार्डन-टू सोसायटी में दैनिक जागरण के ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : सोहना रोड स्थित यूनीवर्ल्ड गार्डन-टू सोसायटी में दैनिक जागरण के मेहंदी उत्सव कार्यक्रम में महिलाओं ने रैंपवाक कर जमकर धमाल मचाया। महिलाओं ने करवा चौथ के पावन पर्व पर जहां मेहंदी लगवाई, वहीं कार्यक्रम में डांस भी किया। यूनीवर्ल्ड गार्डन की महिलाएं तो देर रात तक गानों पर थिरकती रहीं। नृत्य प्रतियोगिता में पहले स्थान पर योगिता सैनी रहीं। दूसरे स्थान पर शिल्पी और तीसरे स्थान पर शिप्रा सक्सेना और सुरभि रहीं। बेस्ट ड्रेस प्रतियोगिता में जसप्रीत कौर ने पहला स्थान पाया, जबकि रानी जयंत दूसरे और रैनी शर्मा तीसरे स्थान पर रहीं। वसुंधरा राघव को नृत्य में सांत्वना पुरस्कार मिला। दैनिक जागरण सखी क्लब की महिलाओं ने भी कार्यक्रम में शामिल होकर खूब आनंद लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ वार्ड नंबर-29 के नगर निगम पार्षद कुलदीप यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विपुल वर्ल्ड आरडब्लूए के उपाध्यक्ष जयवीर यादव ने की और विशिष्ट अतिथि के रूप में सेक्टर-56 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष हरीश यादव और भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री मुकेश जैलदार रहे। कार्यक्रम में शहर के विभिन्न सेक्टर व सोसायटी से काफी संख्या में महिलाएं पहुंचीं।
रैंपवाक कर महिलाओं के बेहतरीन परिधान का चयन किया गया। बेस्ट ड्रेस प्रतियोगिता के लिए जज के रूप में प्रियंका यादव और रेखा यादव रहीं। नृत्य प्रतियोगिता में जज की भूमिका में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की महासचिव डा. सारिका वर्मा और सेक्टर-56 स्थित कीर्ति अस्पताल की निदेशक डा. स्वाति सिंह राठौड़ रहीं। विजेताओं को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश सचिव और महिला मोर्चा की गुरुग्राम जिला प्रभारी अलीशा तोमर रहीं। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्थिक प्रकोष्ठ की प्रदेश संयोजक रश्मि खेत्रपाल ने की।
वर्जन
दैनिक जागरण अखबार समाज में हमेशा से अग्रणी भूमिका में रहा है। करवा चौथ पर महिलाओं के लिए मेहंदी उत्सव का आयोजन एक सराहनीय पहल है।
-डा. रेनू यादव, निदेशक एवं सीईओ, आरवी हेल्थकेयर, सेक्टर-90 दैनिक जागरण का मेहंदी उत्सव कार्यक्रम बेहद सफल रहा। महिलाओं ने इस कार्यक्रम में पहुंच कर खूब आनंद लिया।
नरेश अग्रवाल, दीपमाला साड़ीज महिलाओं के लिए करवा चौथ के इस पावन पर्व पर दैनिक जागरण ने मेहंदी उत्सव का कार्यक्रम आयोजित कर एक अच्छा काम किया। महिलाओं को उनकी सोसायटी में ही मेहंदी उपलब्ध हो गई।
राजन किशोर गोयल, निदेशक, श्री राम ज्वेलर्स दैनिक जागरण महिला सशक्तीकरण के कार्यक्रमों को हमेशा जोर-शोर से उठाता है। करवा चौथ पर मेहंदी उत्सव जैसे कार्यक्रम आयोजित करना दैनिक जागरण प्रबंधन की बेहतर सोच है। महिलाओं ने खूब आनंद लिया।
डा. स्वाति सिंह राठौड़, निदेशक, कीर्ति अस्पताल, सेक्टर-56 करवा चौथ महिलाओं के लिए सबसे बड़ा त्योहार है। इस त्योहार पर महिलाएं हाथों में विशेष रूप से मेहंदी लगवाती हैं। जागरण ने मेहंदी उत्सव कार्यक्रम रखकर बहुत अच्छा कदम उठाया।
डा. सारिका वर्मा, महासचिव, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन दैनिक जागरण के मेहंदी उत्सव कार्यक्रम में मुझे जज की भूमिका में रखा गया। उसके लिए मैं दैनिक जागरण प्रबंधन का विशेष रूप से आभार व्यक्त करती हूं।
-प्रियंका यादव दैनिक जागरण ने महिलाओं के लिए करवा चौथ पर मेहंदी उत्सव का बेहद रंगारंग कार्यक्रम रखा। इस कार्यक्रम में महिलाओं ने खूब जमकर आनंद लिया।
-रेखा यादव दैनिक जागरण और दैनिक जागरण सखी क्लब का सेक्टर-47 के यूनीवर्ल्ड गार्डन में बेहतरीन मेहंदी उत्सव का कार्यक्रम रखा गया। सफल आयोजन के लिए दैनिक जागरण प्रबंधन को बधाई।
-रितु गंगल, को-आर्डिनेटर, सखी क्लब करवा चौथ पर महिलाएं अपने सुहाग के लिए हाथों में मेहंदी रचा कर उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं। दैनिक जागरण ने इस अवसर पर मेहंदी उत्सव का आयोजन कर बेहतरीन काम किया है।
-राकेश यादव, निदेशक, सूरजगढ़ फार्म दैनिक जागरण प्रबंधन ने करवा चौथ पर मेहंदी उत्सव कार्यक्रम के लिए हमारी सोसायटी का चयन किया। बड़ा ही धमाल कार्यक्रम आयोजित किया। इसके लिए दैनिक जागरण प्रबंधन को विशेष रूप से बधाई।
-गुरसिमरन सिंह, अध्यक्ष, आरडब्लूए यूनीवर्ल्ड गार्डन-टू

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।