Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जितेंद्र भारद्वाज दूसरी बार बने विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 03 Apr 2022 08:13 PM (IST)

    विप्र फाउंडेशन का दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद सम्मेलन आमसभा के साथ संपन्न हुआ। सभा में 11 सूत्रीय घोषणा पत्र जारी किया गया।

    Hero Image
    जितेंद्र भारद्वाज दूसरी बार बने विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

    जासं, गुरुग्राम: विप्र फाउंडेशन का दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद सम्मेलन आमसभा के साथ संपन्न हुआ। सभा में 11 सूत्रीय घोषणा पत्र जारी किया गया और साथ ही वर्ष 2022- 24 की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा भी की गई। विप्र फाउंडेशन ने जितेंद्र भारद्वाज को दूसरी बार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर चयनित किया है। जितेंद्र ने बताया कि राष्ट्रीय परिषद की आम सभा में राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष डाक्टर सीपी जोशी,रायपुर से आठवीं बार विधायक रहे सत्यनारायण शर्मा, भाजपा नेता पूर्व मंत्री रामविलास शर्मा,हरियाणा के बादली से विधायक डा. कुलदीप वत्स, फरीदाबाद के विधायक नीरज शर्मा, कोलकाता से बनवारीलाल सोती मुंबई से महावीर प्रसाद शर्मा राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा ममता शर्मा, विधायक धर्म नारायण जोशी, विधायक छगन राजपुरोहित, केके शर्मा औरंगाबाद से आरबी शर्मा, बेंगलुरु से श्रीकांत पाराशर, लक्ष्मीकांत वैष्णव, विप्र वाहिनी की चंद्रकांता राजपुरोहित, वाह रायपुर से सोनाली शर्मा आदि गणमान्य लोगो ने शिरकत की। जितेंद्र को उनके कार्यालय पहुंचकर कुलदीप वशिष्ठ, योगेश कौशिक सिद्धार्थ कौशिक, दयाचंद वशिष्ठ, , प्रदीप कौशिक, राजेश शर्मा, मीनाक्षी शर्मा,मीना कौशिक, सिया शर्मा, रेनू पाठक सहित कई लोगों ने बधाई दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें