Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बादशाहपुर पंजीयन प्राधिकरण का कोड होगा एचआर-98

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 13 Mar 2020 06:20 AM (IST)

    नया गुरुग्राम के लोगों के लिए विशेष खुशखबरी है। अब उनको अपने वाहनों के पंजीयन (रजिस्ट्रेशन) के लिए गुरुग्राम नहीं जाना होगा। नया सब डिवीजन बादशाहपुर के नाम से बना दिया गया है। जिला में यह चौथा सब डिवीजन है। इसमें वाहनों का पंजीयन अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगा। इस रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी का कोड एचआर-9

    बादशाहपुर पंजीयन प्राधिकरण का कोड होगा एचआर-98

    महावीर यादव, बादशाहपुर

    नया गुरुग्राम के लोगों के लिए खुशखबरी है। अब उनको अपने वाहनों के पंजीयन (रजिस्ट्रेशन) के लिए गुरुग्राम नहीं जाना होगा। नया सब-डिवीजन बादशाहपुर के नाम से बना दिया गया है। जिले में यह चौथा सब-डिवीजन है। इसमें वाहनों का पंजीयन अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगा। इस रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी का कोड एचआर-98 होगा। 16 मार्च को मुख्यमंत्री मनोहर लाल इसकी विधिवत शुरुआत कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम का चौथा सब-डिवीजन बादशाहपुर के नाम से बनाया गया है। इसका कार्यालय सेक्टर-56 स्थित वजीराबाद तहसील कार्यालय में है। इस सब-डिवीजन में वजीराबाद तहसील व बादशाहपुर उप तहसील के 37 गांव को शामिल किया गया है। वजीराबाद तहसील के 20 गांव उल्लावास, कादरपुर, घाटा, बंधवाडी, ग्वाल पहाड़ी, बलौला, बैरमपुर, झाड़सा बिदापुर, आदमपुर, समसपुर, फतेहपुर, तिघरा, सिलोखरा, चकरपुर, कन्हैई, नाथूपुर, सिकंदरपुर घोसी, वजीराबाद, हैदरपुर शामिल किए गए हैं।

    इसी तरह बादशाहपुर उप तहसील के 17 गांव बादशाहपुर, अकलीमपुर, धूमसपुर, नंगली उमरपुर, मैदावास, इस्लामपुर, फाजिलपुर झाड़सा, बहरामपुर, टीकरी, घसौला, टीकली, पलड़ा, गैरतपुर बांस, नूरपुर झाड़सा, सकतपुर, हसनपुर व दरबारीपुर शामिल किए गए हैं। एक जनवरी से नया सब-डिवीजन स्थापित करने के बाद इसमें हितेंद्र कुमार को एसडीएम नियुक्त कर दिया गया था। अभी इस कार्यालय में वाहनों का रजिस्ट्रेशन काम शुरू नहीं हो पाया था।

    परिवहन विभाग के प्रधान सचिव अनुराग रस्तोगी ने इस रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी के नए कोड एचआर-98 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अभी गुरुग्राम में तीन उपमंडल कार्यालय गुरुग्राम, सोहना व पटौदी है। गुरुग्राम का रजिस्ट्रेशन कोड एचआर-26, पटौदी का एचआर-76 व सोहना का एचआर-72 है। 101 नंबर से शुरू होगा वाहनों का रजिस्ट्रेशन

    बादशाहपुर रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी में वाहनों का रजिस्ट्रेशन 101 नंबर से शुरू किया जाएगा। एक से सौ नंबर तक रजिस्ट्रेशन का काम परिवहन आयुक्त कार्यालय के अधीन है। इन नंबरों के लिए वाहन मालिकों को भारी भरकम फीस अदा करनी होती है। 0001 नंबर के लिए 5 लाख रुपए फीस निर्धारित है, जबकि 0002, 0007 व 0009 के लिए डेढ़ लाख रुपए फीस है। 0003, 0006 व 0008 के लिए एक लाख रुपए अतिरिक्त फीस देनी पड़ती है। इसी तरह 0010, 0011, 0022, 0033, 0044, 0055, 0066, 0077, 0088, 0099, 0100 और 786 के लिए 75 हजार रुपए फीस निर्धारित है। अथॉरिटी का रजिस्ट्रेशन कोड आ गया है। स्टेशन कोड एचआर-98 है। जल्द ही इस अथॉरिटी में वाहनों के रजिस्ट्रेशन का काम शुरू कर दिया जाएगा। यहां रजिस्ट्रेशन का काम शुरू होने के बाद लोगों को काफी सहूलियत हो जाएगी।

    -हितेंद्र कुमार, एसडीएम, बादशाहपुर