एक जुलाई को ITI की पहली मेरिट लिस्ट होगी जारी, इस तारीख तक भर सकेंगे फीस
गुरुग्राम आईटीआई में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो गई है। पहली मेरिट लिस्ट 1 जुलाई को जारी होगी, जिसके बाद 3 से 7 जुलाई तक दस्तावेज जांच और 8 जुलाई तक फीस जमा होगी। दूसरी मेरिट लिस्ट 11 जुलाई को आएगी, जिसकी दस्तावेज जांच 11 से 14 जुलाई और फीस 15 जुलाई तक भरी जा सकेगी। तीसरी मेरिट लिस्ट 22 जुलाई को जारी होगी, जिसके लिए 22 से 26 जुलाई तक दस्तावेज जांच और 27 जुलाई तक फीस जमा करने का मौका मिलेगा। आईटीआई में 880 सीटों के लिए 3000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं।

फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। साइबर सिटी के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद एक जुलाई को पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले विद्यार्थियों के 3 से 7 जुलाई तक संस्थान में दस्तावेजों की जांच की जाएगी। इसके बाद पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर 8 जुलाई तक फीस जमा करने का मौका दिया जाएगा।
पहली मेरिट लिस्ट के बाद 11 जुलाई को दूसरी मेरिट सूची जारी होगी। दूसरी मेरिट लिस्ट के आधार पर 11 से 14 जुलाई तक विद्यार्थियों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी जिसमें 15 जुलाई तक फीस भरने का मौका दिया जाएगा।
वहीं तीसरी मेरिट लिस्ट 22 जुलाई को जारी होगी। तीसरी मेरिट लिस्ट के बाद 22 से 26 जुलाई तक दस्तावेजों की जांच की जाएगी। इस मेरिट लिस्ट के आधार पर अभ्यर्थी 27 जुलाई तक फीस भर सकते हैं।
गुरुग्राम आईटीआई के प्राचार्य रविंद्र यादव ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के समाप्त होने के बाद पहली मेरिट सूची जारी की जाएगी वहीं विद्यार्थियों के दस्तावेजों की जांच भी की जाएगी। यहां आईटीआई में 880 सीटें है जिन पर करीब 3000 से अधिक आवेदन आए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।