Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रियों ने की स्टेशन मास्टर से हाथापाई

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 05 Nov 2018 09:20 PM (IST)

    इंच्छापुरी रेलवे स्टेशन पर दिल्ली-रेवाड़ी पैसेंजर ट्रेन को निर्धारित समय से अधिक देर तक रोक जाने से नाराज यात्रियों द्वारा स्टेशन मास्टर के साथ हाथापाई करने का मामला सामने आया है। पैसेंजर ट्रेन (54417) आधे घंटे से अधिक समय तक स्टेशन पर रुकी रही। शिकायत है कि दिल्ली से जयपुर जाने वाली

    यात्रियों ने की स्टेशन मास्टर से हाथापाई

    जासं, गुरुग्राम: इच्छापुरी रेलवे स्टेशन पर दिल्ली-रेवाड़ी पैसेंजर ट्रेन को निर्धारित समय से अधिक देर तक रोक जाने से नाराज यात्रियों द्वारा स्टेशन मास्टर के साथ हाथापाई करने का मामला सामने आया है। पैसेंजर ट्रेन (54417) आधे घंटे से अधिक समय तक स्टेशन पर रुकी रही। शिकायत है कि दिल्ली से जयपुर जाने वाली इंटरसिटी को आगे निकालने के लिए पैसेंजर ट्रेन रोकी गई थी। यदि ऐसा नहीं किया जाता तो समय से ट्रेन रेवाड़ी पहुंच जाती। ट्रेन शाम सात बजकर 10 मिनट पर स्टेशन पहुंच गई जबकि 7 बजकर 42 मिनट पर रवाना किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम रेलवे स्टेशन के अधीक्षक एसएल मीणा का कहना है कि स्टेशन मास्टर के साथ हुई घटना की जानकारी मिली है। स्टेशन मास्टर अपने स्तर पर किसी ट्रेन को नहीं रोकता। पीछे से संदेश आता है। संदेश का पालन करना स्टेशन मास्टर की जिम्मेदारी है। हाथापाई करने वालों की पहचान होने के बाद सभी के खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा।