इंतजाम नहीं हुए तो बारिश में फिर डूबेगा शहर
साइबर सिटी में बरसाती नालों की सफाई नहीं होने और टूटी सड़कों के कारण इस बार भी मानसून में हालात बेकाबू हो सकते हैं। गत सोमवार को हुई महज 73 एमएम बारिश का पानी भी कई जगहों से तीन दिन बाद उतरा है। अगर सरकारी विभागों के इंतजाम ऐसे ही रहे तो शहर के कई इलाके जलमग्न हो सकते हैं।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : साइबर सिटी में बरसाती नालों की सफाई नहीं होने और टूटी सड़कों के कारण इस बार भी मानसून में हालात बेकाबू हो सकते हैं। गत सोमवार को हुई महज 73 एमएम बारिश का पानी भी कई जगहों से तीन दिन बाद उतरा है। अगर सरकारी विभागों के इंतजाम ऐसे ही रहे तो शहर के कई इलाके जलमग्न हो सकते हैं। लगभग एक महीने से जीएमडीए गुरुग्राम मेट्रोपालिटन डेवलपमेंट अथारिटी (जीएमडीए), नगर निगम और एनएचएआइ के अधिकारी जलभराव को रोकने के लिए बैठक कर रहे हैं। किंतु फिलहाल इसके कोई सकारात्मक नतीजे नहीं मिले हैं।
सबसे ज्यादा बुरा हाल शहर की सड़कों का है। टूटी सड़कों पर जलभराव की समस्या ज्यादा है। इसके अलावा दिल्ली-जयपुर हाईवे पर नरसिंहपुर में पंप सेट लगाने के बाद भी स्थिति नियंत्रण में नहीं है। बारिश होने के बाद यहां पर बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो जाती है।
ये हैं दावे
- नगर निगम की इंजीनियरिग विग के अधिकारियों के मुताबिक 15 जून तक सभी नालों की सफाई कर ली जाएगी।
- एक्सईएन और फील्ड स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। अपने डिवीजन में एक्सईएन जलभराव के लिए जिम्मेदार होंगे।
- मानसून की शुरुआत के साथ ही मशीनरी फील्ड में भेजी जाएगी।
- जीएमडीए के अधिकारियों के मुताबिक क्रीक की मरम्मत करने के साथ ही नए चेक डैम बनाए गए हैं।
- मानसून में जलभराव की शिकायतों का निपटान करने के लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित होगा।
यह है हकीकत
-शहर के अंडरपासों में पानी छोड़कर टेस्टिग नहीं की गई है।
- नगर निगम के 50 प्रतिशत से ज्यादा नालों में कचरा और गाद जमा है।
- खासतौर पर पुराने शहर की कालोनियों और सेक्टरों के नालों की स्थिति ठीक नहीं है।
-कृष्णा कालोनी में डेयरी संचालक बरसाती नालों में वेस्ट बहा रहे हैं।
-दिल्ली-जयपुर हाईवे पर नरसिंहपुर में जलभराव रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।
- नरसिंहपुर में सर्विस लेन के किनारे की मिट्टी का कटाव हो चुका है, सड़क हादसे हो रहे हैं।
-एनएचएआई ने दिल्ली-जयपुर हाईवे की ड्रेन की सफाई नहीं की है।
-सेक्टर 15 पार्ट वन और टू, सेक्टर 31 साउथ सिटी चौक, सेक्टर 37 सहित अन्य जगहों पर नालों में गंदगी जमा है।
रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं हुए साफ :
नगर निगम ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की मरम्मत और सफाई का कार्य शुरू नहीं किया है। हार्वेस्टिंग सिस्टम में बरसाती पानी जाने की जगह नहीं है। मिट्टी और कचरा जमा है। सेक्टरों और पार्को के आसपास रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बने हुए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।