हड़ताल पर रहे स्वास्थ्य विभाग के फार्मासिस्ट
सोमवार को जिला स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी फार्मासिस्ट हड़ताल पर रहे। अभी फार्मासिस्ट एसोसिएशन ऑफ हरियाणा से जुड़े फार्मासिस्ट ने एक दिन की हड़ताल का फैसला लिया था।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: सोमवार को जिला स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी फार्मासिस्ट हड़ताल पर रहे। अभी फार्मासिस्ट एसोसिएशन ऑफ हरियाणा से जुड़े फार्मासिस्ट ने एक दिन की हड़ताल का फैसला लिया था। फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिला प्रधान अनिल परमार ने बताया कि सभी फार्मासिस्ट ग्रेड-पे को बढ़ाने के लिए कई बार मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री से कई बार मिलकर अपनी मांग से अवगत करा चुके हैं।
परमार ने बताया कि मुख्यमंत्री ने फाइल वित्त विभाग को भेज दी थी। वित्त विभाग ने सात अलग अलग आपत्ति दर्ज कराई है। वित्त विभाग द्वारा लगाई गई आपत्तियों को मुख्यमंत्री स्तर पर ही दूर किया जा सकता है लेकिन वित्त विभाग की आपत्ति लगाने के बाद सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है और हम सरकार से कई बार अपील कर चुके हैं कि वह वित्त विभाग की आपत्तियों को दूर करे। हड़ताल में जिला स्वास्थ्य विभाग में 40 विभाग में रेगुलर और 40 आउटसोर्स के फार्मासिस्ट शामिल थे।
-
फार्मासिस्ट की हड़ताल होने कारण हमने मरीजों को दवा वितरण करने में कोई परेशानी नहीं होने दी। हड़ताल पहले से ही घोषित थी जिस कारण हमने पहले ही स्टाफ नर्स की ड्यूटी लाग दी थी और उनके साथ फार्मासिस्ट डिग्री करने वाले छात्रों को साथ लगाया था।
जसवंत सिंह पूनिया, सिविल सर्जन सरकार ने मांगें मानी हैं तभी तो वित्त विभाग में फाइल भेजी थी। अगर अब वित्त विभाग ने कोई आपत्ति दर्ज कराई है तो उसे भी दूर कराया जाएगा। इसमें समय लगता है और हड़ताल करना उचित नहीं है।
अनिल विज, स्वास्थ्य मंत्री, हरियाणा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।