Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में कोरोना का तीसरा मरीज मिला

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 18 Mar 2020 04:01 PM (IST)

    गुरुग्राम में कोरोना वायरस से तीसरा मरीज मिला है।

    गुरुग्राम में कोरोना का तीसरा मरीज मिला

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: गुरुग्राम में कोरोना वायरस से पीड़ित तीसरा मरीज मिला है। यहां 22 वर्षीय युवती कोरोनो वायरस से ग्रस्त मिली है। बताया जा रहा है कि पालम विहार की रहने वाली यह युवती हाल में ब्रिटेन से आई थी। स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों ने सेक्टर 10 जिला अस्पताल में बने आइसोलेशन सेंटर में भर्ती किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिकित्सकों का कहना है कि दिल्ली नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल (एनसीडीसी) की रिपोर्ट में मरीज कोरोना वायरस से ग्रस्त मिली है। हालांकि सिविल सर्जन डॉ. जसवंत सिंह पूनिया का कहना है कि मरीज की रिपोर्ट नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल्स, पुणे (महाराष्ट्र) भेजी जाएगी। वहां की रिपोर्ट आने के बाद पक्के तौर पर कहा जा सकता है कि मरीज कोरोना पीड़ित है या नहीं। इससे पहले 14 मार्च को सेक्टर 9 ए की रहने वाली एक महिला कोरोनाग्रस्त मिली थी। उसका इलाज फोर्टिस अस्पताल में चल रहा है। वही 17 मार्च को सेक्टर 50 निरवाना कंट्री निवासी कोरोना वायरस से ग्रस्त मरीज का इलाज दिल्ली सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है।