झमाझम बारिश से सड़कों पर भरा पानी, प्रशासन ने कहा घर से काम करें
सोमवार को सुबह साढ़े छह बजे तेज आंधी के बीच हुई झमाझम बारिश ने नगर निगम गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) तथा जिला प्रशासन की जलभराव को लेकर तैयारियों की पोल खोल कर रख दी है। शहर की अधिकांश सड़कों पर घुटने तक पानी भर गया। लोगों के वाहन इंजन में पानी जाने से बंद हो गए। हड़ताल पर होने के चलते नगर निगम के कर्मचारी भी पानी निकासी की व्यवस्था करते नहीं दिखे। पुलिसकर्मी ही मोर्चा संभाले हुए थे।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : सोमवार को सुबह साढ़े छह बजे तेज आंधी के बीच हुई झमाझम बारिश ने नगर निगम, गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) तथा जिला प्रशासन की जलभराव को लेकर तैयारियों की पोल खोल कर रख दी है। शहर की अधिकांश सड़कों पर घुटने तक पानी भर गया। लोगों के वाहन इंजन में पानी जाने से बंद हो गए। हड़ताल पर होने के चलते नगर निगम के कर्मचारी भी पानी निकासी की व्यवस्था करते नहीं दिखे। पुलिसकर्मी ही मोर्चा संभाले हुए थे। कालोनी तथा सेक्टरों में भी जलभराव हो गया। हालात देख जिला प्रशासन की ओर से ट्वीटर के माध्यम से लोगों को वर्क फ्राम होम करने की सलाह दी गई। इस संदेश पर भी लोगों शहर कही हालत को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त की। सुबह साढ़े छह से आठ बजे के बीच में 48 एमएम दर्ज की गई।
बारिश के चलते शहर का कोई कोना, कालोनी, मुख्य सड़के नहीं बची जहां जलभराव नहीं हुआ। पुराने गुरुग्राम से लेकर नए गुरुग्राम की पाश कालोनियों में भी लोग जलभराव से जद्दहोजद करते नजर आए। पुराने गुरुग्राम में सेक्टर-3,4,7,9,10,10ए कृष्णा कालोनी, न्यू कालोनी, भीमनगर, उमंग भारद्वाज चौक, हीरो होंडा चौक, शीतला माता मंदिर रोड, कार्टरपुरी, पालम विहार, सिग्नेचर टावर, मेफील्ड गार्डन, पालम विहार, डीएलएफ फेज एक गोल्फकोर्स रोड अंडरपास, सेक्टर-53, 54 अंडरपास, डीएलएफ फेज दो स्थित गुलमोहर मार्ग, सेक्टर-56, 57, 17सी, गोल्फकोर्स रोड स्थित जेनपैक्ट चौक, नरसिंहपुर स्थित सर्विस लेन, बस स्टेंड गुरुग्राम, ग्रीनवुड सिटी, सेक्टर-46, 50, 57, बख्तावर चौक व राजीव चौक समेत तमाम इलाकों में जलभराव के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। पार्षद संजय प्रधान, सेक्टर तीन से पांच आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष दिनेश वशिष्ठ ने कहा ठोस इंतजाम नहीं होने से शहर की यह हालत हुई।
पालम विहार में महिला गिरी ड्रेन में :
पालम विहार के मुख्य सड़क पर पानी इतना भर गया कि ड्रेन और सड़क का कुछ नहीं पता। इसके चलते महिला गहरी ड्रेन में गिर गई और पास से गुजर रहे दो लोगों ने महिला को ड्रेन से जैसे तैसे बाहर निकाला। इसके चलते महिला चोटिल भी हो गई।
सिग्नेचर टावर पर हालात खराब :
नेशनल हाईवे स्थित सिग्नेचर टावर पर जलभराव के चलते करीब दो से तीन घंटे तक सीवर उफनता रहा और पानी निकासी न होने के कारण वाहन रेंगते नजर आए। भले ही तीन घंटे बाद जिला प्रशासन और जीएमडीए के अधिकारी पानी निकासी करने के बाद बेहतर इंतजाम करने के दावे कर रहे थे।
डीएलएफ फेज दो गुलमोहर मार्ग
नेशनल हाइवे-48 की तरफ से डीएलएफ फेज दो गुलमोहर की तीन ड्रेन पूरी तरह से बंद पड़ी है। इसके चलते डीएलएफ दो कालोनी के पानी की निकासी नहीं होती और सोमवार को भी गुलमोहर मार्ग के निवासियों के घर में इसी वजह से पानी भर गया। उद्योग विहार की तरफ से ड्रेन बंद पड़ी है। लगातार जीएमडीए को शिकायत करने के बाद समस्या का समाधान नहीं हुआ।
गोल्फकोर्स रोड पर जलभराव के चलते अंडरपास किया बंद :
एक बार फिर गोल्फकोर्स रोड स्थित सेक्टर-53-54 अंडरपास में पानी भर जाने की वजह से ट्रैफिक पुलिस को बंद कर आवाजाही रोकनी पड़ी। इसके चलते रोड पर दो घंटे तक जाम रहा और गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। एमजी रोड स्थित एस्सल टावर का मुख्य द्वार पानी से लबालब :
एमजी रोड स्थित एस्सल टावर का मुख्य द्वार हर साल की तरह इस बार भी पानी से लबालब हुआ। करोड़ों रुपये से लिए गए फ्लैट के निवासी पानी भरने की वजह से घरों में कैद होने को मजबूर हो गए।
साइबर हब से लेकर एंबियंस तक लगा जाम :
साइबर सिटी में जलभराव होने की वजह से सुबह आठ से 11 बजे तक जाम रहा, इफको चौक मेट्रो पर भी वाहन रेंगते नजर आए।
जिला प्रशासन की ओर से बेहतर इंतजाम का दावा :
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि सोमवार की सुबह आंधी और भारी बारिश के बाद सड़कों पर अधिक देर तक पानी नहीं रुक पाया। ऐसा जिला प्रशासन और गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की सतर्कता और सजगता से संभव हुआ। बारिश रुकने के बाद जिला प्रशासन और जीएमडीए की राहत तथा बचाव टीमें उन स्थानों पर पहुंची जो जलभराव संबंधित हैं। उपायुक्त निशांत कुमार यादव बरसाती पानी के निकासी से संबंधित प्रबंधों का जायजा लेने फील्ड में उतरे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।