रेडक्रास सोसायटी को किया जाएगा और मजबूत: बंडारू दत्तात्रेय
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि हरियाणा रेडक्रोस सोसायटी के सदस्यों की संख्या बढ़ाते हुए विश्वविद्यालयों एनसीसी तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिल ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि हरियाणा रेडक्रोस सोसायटी के सदस्यों की संख्या बढ़ाते हुए विश्वविद्यालयों, एनसीसी तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर इसे और मजबूत किया जाएगा। वर्तमान में सोसायटी के सदस्यों की संख्या लगभग दो लाख है और जल्द ही इसके सदस्यों की संख्या बढ़ाने के लिए रेडक्रास काउंसिल की बैठक बुलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान रेडक्रास ने जरूरतमंदों की भरपूर सहायता की थी।
राज्यपाल ने यह बातें सोमवार को चंदन नगर स्थित जिला रेडक्रास सोसायटी कार्यालय के निरीक्षण के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से कही। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान आमजन को सोसायटी के माध्यम से कई सेवाएं प्रदान की गईं। गुरुग्राम रेडक्रास सोसायटी के पास आक्सीजन सिलेंडर का स्टाक काफी अच्छा है। यहां पर ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि आस-पास के जिलों में भी आक्सीजन की आपूर्ति में मदद की जा सके।
राज्यपाल ने कहा कि रक्तदान करने के लिए लोग बढ़चढ़ कर आगे आ रहे हैं। इसके साथ ही प्रवासी कामगारों को भी पोषक तत्वों से भरपूर सामान देते हुए उन्हें सही पोषण देने का काम किए जा रहे हैं। गरीब महिलाओं के जीवन उत्थान व उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए उन्हें रेडक्रास के माध्यम से स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा सिलाई मशीनें वितरित की जा रही हैं। इसी प्रकार के कई जनहित के कार्य सोसायटी द्वारा किए जा रहे हैं।
राज्यपाल ने कहा कि सोसायटी एक अच्छी सेवा संस्था है और मानव सेवा ही माधव सेवा है। आज गरीब व मानसिक रूप दिव्यांग लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। कोरोना काल में वालंटियरों के अच्छे काम को देखते हुए राज्यपाल ने उनकी सराहना भी की। राज्यपाल ने पहली बार प्रदेश में इस प्रकार से किसी जिला रेडक्रास सोसायटी के कार्यालय का निरीक्षण किया है।
इस अवसर पर जिला रेडक्रास सोसायटी परिसर में रक्तदान शिविर लगा। राज्यपाल ने शिविर का उद्घाटन फीता काटकर किया और रक्तदाताओं को बैज पहला तथा सर्टिफिकेट दे उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान 100 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। निरीक्षण के दौरान आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और सेंट जान एंबुलेंस ब्रिगेड के सदस्यों द्वारा माक ड्रिल भी की गई।
राज्यपाल ने जरूरतमंदों को हाइजीन किट, सिलाई मशीन तथा पोषक तत्वों से भरपूर सामान भेंट किया। सेवा भारती स्वयंसेवी संस्था की ओर से राज्यपाल ने जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन भेंट की। इस मौके पर उपायुक्त डा. यश गर्ग, डीसीपी वेस्ट दीपक सहारण, हरियाणा रेडक्रास सोसायटी के महासचिव डीआर शर्मा, उपाध्यक्ष सुषमा गुप्ता, संयुक्त सचिव अनिल जोशी और कैनविन फाउंडेशन से नवीन गोयल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।