Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में लिव-इन पार्टनर की हत्या, बेड के नीचे लाश छिपाकर भागा आरोपी; सात महीने की प्रेगनेंट थी महिला

    Updated: Thu, 06 Nov 2025 12:57 AM (IST)

    गुरुग्राम के डूंडाहेड़ा में एक किराए के मकान में सात महीने की गर्भवती महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई। शव कमरे में बेड के नीचे मिला, जिसकी पहचान अंग ...और पढ़ें

    Hero Image


    डूंडाहेड़ा स्थित इसी घर की दूसरी मंजिल पर कमरे में किराये से रहती थी महिला। जागरण

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। उद्योग विहार थाना क्षेत्र के डूंडाहेड़ा गांव में सात महीने की गर्भवती महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई। उसके शव को कमरे में ही बेड के नीचे डालकर आरोपित कमरे को बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया। मंगलवार शाम शव डिकंपोज होने से बदबू आने और दरवाजे से बाहर खून की धार निकलने से पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कमरे से शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला की पहचान दिल्ली के कापसहेड़ा की रहने वाली 26 वर्षीय अंगूरी देवी के रूप में की गई। बताया जाता है कि महिला 20 अक्टूबर को ही डूंडाहेड़ा में स्कूल वाली गली स्थित वेदराम के घर में किराये से रहने आई थी। वह अकेले रहती थी।

    पुलिस के अनुसार, मंगलवार शाम उन्हें सूचना मिली कि कमरे से बदबू आ रही है और खून दरवाजे से बाहर निकला हुआ है। इस पर एफएसएल, सीन आफ क्राइम और फिंगरप्रिंट टीमे मौके पर पहुंची। कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था और ताला लगा हुआ था। ताला तोड़कर जब पुलिस अंदर पहुंची तो क्षत-विक्षत अवस्था में महिला का शव बेड के नीचे पाया गया। जांच के दौरान महिला की गला दबाकर हत्या करने की जानकारी मिली।

    दो साल पहले महिला ने किया था प्रेम विवाह

    आस-पास दूसरे कमरों में रहने वाले लोगों ने बताया कि महिला निजी कंपनी में काम करती थी। उन्होंने बताया कि अंतिम बार शुक्रवार शाम को अंगूरी को कमरे से बाहर कपड़े धुलते देखा गया था। इसके बाद उसे किसी ने नहीं देखा। लोगों ने बताया कि महिला सात महीने की गभर्वती थी।

    पुलिस को जांच में पता चला कि अंगूरी ने दो साल पहले गुरुग्राम के बसई इलाके के रहने वाले विशाल नाम के युवक से कोर्ट मैरिज की थी, लेकिन यह शादी ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई। छह महीने में ही दोनों अलग हो गए। पुलिस ने बताया कि विशाल नोएडा की एक कंपनी में काम करता है। उससे भी इस बारे में पूछताछ की गई है।

    विशाल से अलग होने के बाद महिला डूंडाहेड़ा में किराये से कई घरों में रही। यह भी पता चला है कि महिला का अनुज नाम का भी एक दोस्त है। वह कभी-कभार महिला के घर जाता था। आशंका है कि शायद उसी ने इस घटना को अंजाम दिया। हालांकि, पुलिस के पास अभी आरोपित से संबंधित कोई भी सुराग नहीं है।

    सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

    उद्योग विहार थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। मामले में जांच की जा रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ के साथ ही घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। यह देखा जा रहा है कि शुक्रवार को उससे मिलने के लिए कौन-कौन आया था। थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि महिला गर्भवती थी या नहीं, इस बारे में पोस्टमार्टम में जानकारी मिल पाएगी।