Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाइट क‌र्फ्यू को लेकर गुरुग्राम पुलिस अलर्ट

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 25 Dec 2021 08:28 PM (IST)

    कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए गुरुग्राम में भी नाइट क‌र्फ्यू लगा दिया गया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    नाइट क‌र्फ्यू को लेकर गुरुग्राम पुलिस अलर्ट

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए गुरुग्राम में भी नाइट क‌र्फ्यू लगा दिया गया है। पांच जनवरी तक रात 11 बजे से सुबह पांच बजे के दौरान नाइट क‌र्फ्यू रहेगा। इसका लोग उल्लंघन न करें, इसे लेकर पुलिस आयुक्त केके राव ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने इलाकों में और अधिक सक्रियता बढ़ाने का निर्देश शनिवार को जारी कर दिया। यही नहीं बिना मास्क के घूमने वालों का चालान करने पर भी जोर देने के लिए कहा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने शुक्रवार शाम प्रदेश में नाइट क‌र्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी। नाइट क‌र्फ्यू का लोग पालन करें, इसे लेकर पुलिस प्रशासन जागरूकता के ऊपर भी जोर देना शुरू कर दिया है। शनिवार को विभिन्न इलाकों में तैनात थानों की पुलिस से लेकर ट्रैफिक पुलिसकर्मी लोगों को जागरूक करते दिखाई दिए। उन्हें समझाया कि कोरोना से बचने के लिए दो गज की दूरी मास्क है जरूरी पर ध्यान देना आवश्यक है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में न जाएं। रात 11 बजे से सुबह पांच बजे के दौरान बहुत आवश्यक होने पर ही यानी आपातकालीन स्थिति में ही घर से बाहर निकलें। बिना काम के घर से बाहर निकलने को नाइट क‌र्फ्यू का उल्लंघन माना जाएगा।

    नाइट क‌र्फ्यू लगाने निर्णय सही कदम

    कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए नाइट क‌र्फ्यू लगाने के निर्णय को लोग सही कदम बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि सदर बाजार इलाके में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। अधिकतर लोग बिना मास्क के ही बाजार में पहुंचते हैं। ऐसे में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल सकता है। न्यू कालोनी निवासी राजकुमार और जैकबपुरा निवासी राजेंद्र कुमार कहते हैं कि सदर बाजार इलाके के लिए एक विशेष टीम गठित करनी चाहिए। जब तक सख्ती नहीं बरती जाएगी तब तक लोग मास्क नहीं पहनेंगे। लोगों ने कोरोना की वजह से मौत का मंजर देख रखा है। इसके बाद भी लापरवाही बरत रहे हैं।

    नाइट क‌र्फ्यू को लेकर सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सहायक पुलिस आयुक्त से लेकर पुलिस उपायुक्त तक भी नजर रखेंगे। लोगों से अपील है कि वे नाइट क‌र्फ्यू के दौरान आपातकालीन स्थिति में ही घर से बाहर निकलें। अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने पर कार्रवाई की जाएगी। सभी प्रतिष्ठानों के संचालकों से अपील है के नाइट क‌र्फ्यू का ध्यान रखें। किसी भी कीमत पर नाइट क‌र्फ्यू का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    - केके राव, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम