Gurugram News: एमजी रोड पर तेज रफ्तार में दौड़ाई स्कॉर्पियो, नाके को तोड़कर ईआरवी को मारी टक्कर; 2 गिरफ्तार
गुरुग्राम में एक काली स्कॉर्पियो ने पुलिस नाका तोड़ दिया और तेज रफ्तार से भागी। पुलिस ने पीछा किया। सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास, चालक ने भीड़ से निकलने की कोशिश की, जिससे गाड़ी लोगों से टकरा गई और भीड़ ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। बचने के लिए, चालक ने गाड़ी पीछे की और पुलिस की ईआरवी को टक्कर मार दी।
-1750930606734.webp)
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। ब्लैक फिल्म लगी काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी मंगलवार रात तेज रफ्तार में नाके को तोड़ती हुई जब आगे बढ़ी तो पुलिस टीम ने उसे पकड़ने के लिए वीटी कराई। एमजी रोड से गाड़ी जब सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास पहुंची तो लोगों की भीड़ से निकालने की कोशिश की।
गाड़ी लोगों को टच होने पर लोगों ने गाड़ी में तोड़फोड़ की। बचने के लिए चालक ने गाड़ी पीछे दौड़ा दी और पीछे से आ रही पुलिस ईआरवी में टक्कर मार दी। ईआरवी व थाना पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त करते हुए चालक व साथ में बैठे युवक को गिरफ्तार कर लिया।
गाड़ी में नहीं थी पीछे वाली नंबर प्लेट
डीएलएफ फेस दो थाने में मामला दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि मंगलवार रात दो बजे सुशांत लोक थाना प्रभारी सरकारी गाड़ी से गश्त पर थे। इसी दौरान काले रंग की ब्लैक फिल्म लगी स्कॉर्पियो तेज रफ्तार से कट मारते हुए गुजरी। इस गाड़ी में पीछे वाली नंबर प्लेट भी नहीं थी। थाना प्रभारी ने एसीपी सदर को सूचना देते हुए गाड़ी को पकड़ने के लिए वीटी करा दी।
चालाक गाड़ी को तेज व लापरवाही से चलाते हुए इफ्को चौक की तरफ ले गया। इफको चौक से वापस एमजी रोड ले जाते हुए चालक ने इफको चौक पर लगे पुलिस नाके को भी तोड़ दिया। इस पर नाके पर तैनात ईआरवी टीम ने पीछा शुरू किया। इधर जब स्कॉर्पियो चालक सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचा तो यहां कुछ लोग सड़क पर खड़े थे। चालक ने गाली-गलौज करते हुए गाड़ी वहां से निकालने की कोशिश की तो एक व्यक्ति को टच हो गई।
इस पर लोगों ने गाड़ी को रोक लिया और तोड़फोड़ शुरू कर दी। भीड़ से बचने के लिए गाड़ी चालक ने गाड़ी को लापरवाही व रफ्तार से बैक करके पुलिस की ईआरवी गाड़ी में टक्कर मारी। पकड़े गए आरोपितों की पहचान उत्तर प्रदेश के बागपत के सलावतपुर गांव के भारत और पलवल के पृथला गांव के साहिल तंवर के रूप में की गई। भारत गाड़ी चला रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।