Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशासन ने नहीं सुनी तो संस्था ने चौक का सुंदरीकरण कराया

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 07 Feb 2022 06:51 PM (IST)

    शहर के बदहाल सेक्टर पांच स्थित भगत सिंह चौक का शहर के कुछ लोगों ने मिलकर सुंदरीकरण किया।

    Hero Image
    प्रशासन ने नहीं सुनी तो संस्था ने चौक का सुंदरीकरण कराया

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: शहर के बदहाल सेक्टर पांच स्थित भगत सिंह चौक का शहर के कुछ लोगों ने मिलकर सुंदरीकरण किया। स्कूली छात्रा भाविका और पार्थ हिदुस्तानी ने बताया कि लगभग पांच महीने पहले उन्होंने प्रशासन को इस चौक की स्थिति से अवगत करवाया था। इसकी खस्ता हालत पर ध्यान देने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि जो हालात हैं, उससे शहीद भगत सिंह चौक का अपमान न हो रहा है। प्रशासन ने इस अपील पर कोई ध्यान नहीं दिया तो इन्होंने स्वयं ही इसके उद्धार का बीड़ा उठा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'परिवर्तन-एक प्रयास' संस्था की द्वारा इस काम को पूरा करवाया गया। संस्था की चेयरपर्सन रितु कटारिया ने बताया कि इससे पहले हमने सेक्टर 4/7 चौक के बारे में भी प्रशासन को बताया था और फिर सेक्टर पांच के इस चौक के बारे में भी अवगत करवाया था। लेकिन कोई सुनवाई नही हुई इसलिए उन्होंने स्वयं यह जिम्मेदारी उठाई और एक के बाद एक दोनों चौकों को सही करवाया। उन्होंने कहा कि वे इसी तरह बिना रुके अपने शहर के सुंदरीकरण कार्य करवाते रहेंगे ताकि शहर स्वच्छता की नजीर बन सके।

    क्षेत्र में समस्याओं के निपटान को लेकर हुई चर्चा

    वि., गुरुग्राम: पटेल नगर सुधार मंडल की जनसंपर्क की बैठक हुई। मंडल के प्रधान चौधरी दीपचंद ने बताया कि बैठक में क्षेत्र की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। क्षेत्र में बिजली की तारों से संबंधित समस्या को लेकर बिजली मंत्री से बात की गई। यहां की गलियों में गड्ढे, सीवर, मेनहाल समेत अन्य समस्याओं के निपटारे को लेकर विस्तार से बातचीत हुई। दीपचंद ने बताया कि इस दौरान पटेल नगर में यूपीएचसी खोलने की मांग भी की गई। इस मौके पर नवीन गोयल, अभय जैन, राजकुमार यादव, रमेश कौशिक, सुरेंद्र शर्मा, सुनील सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।