Gurugram Crime: पुलिस एनकाउंटर में बंबीहा गैंग के दो शूटर गिरफ्तार, दोनों के पैर में लगी गोली
गुरुग्राम में पुलिस और बंबीहा गैंग के शूटरों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें दो शूटर गिरफ्तार हुए। पुलिस को सूचना मिली थी कि गैंग के सदस्य किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। घेराबंदी के दौरान शूटरों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में दोनों घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
-1760241330566.webp)
विनय त्रिवेदी, गुरुग्राम। गुरुग्राम में पुलिस ने बंबीहा गैंग के दो शूटरों को एनकाउंटर के बाद पकड़ लिया। इनकी पहचान पंजाब के रहने वाले सुमित और सुखमनजीत के रूप में हुई है। दोनों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक के पैर और दूसरे के घुटने के पास गोली लगी है।
पुलिस को दोनों शूटरों के बारे में मुखबिर से सूचना मिली थी। सेक्टर 39 क्राइम ब्रांच प्रभारी मोहित और सेक्टर 40 क्राइम ब्रांच प्रभारी ललित की संयुक्त टीम ने शनिवार देर रात दो बजे दोनों बदमाशों को मैदावास गांव के पास घेर लिया।
टीम ने दोनों को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों को गोलियां लग गईं। दोनों को हिरासत में लेकर अस्पताल ले जाया गया।
गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाश बंबीहा गैंग से जुड़े हुए हैं। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है कि वे किस वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे। इलाज के बाद उन्हें रिमांड पर लेकर उनके गैंग और अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जाएगी।
बताया जाता है कि कौशल चौधरी और बंबीहा ग्रुप ने कई घटनाओं को एक साथ अंजाम दिया है। करीब छह महीने पहले अशोक विहार फेस तीन एक्सटेंशन में नए बनाए गए मकान पर फायरिंग में भी कौशल चौधरी और बंबीहा गैंग का नाम आया था।
प्रारंभिक पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपित गुरुग्राम में कोई बड़ी वारदात करने की फिराक में थे। ये वारदात को अंजाम दे पाते, उससे पहले ही गुरुग्राम पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया। सुमित अगस्त 2025 में अमृतसर में हत्या के केस में वांछित अपराधी है व सुखमनजीत वर्ष 2022 में अमृतसर के गांव महतो में हत्या करने के केस में भगौड़ा अपराधी है।
आपराधिक रिकॉर्ड से पता चला कि सुमित पर हत्या, हत्या के प्रयास, जान से मारने की धमकी देने व शस्त्र अधिनियम के तहत छह केस व सुखमनजीत पर हत्या के तहत एक केस पंजाब में पहले से ही दर्ज है। मुठभेड़ में कुल 11 राउंड फायर हुए। इनमें सात राउंड आरोपितों द्वारा तथा चार राउंड पुलिस टीम द्वारा फायर किए गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।