Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम की हवा हुई और जहरीली, AQI 450 के पार; सांस के मरीजों को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह

    Updated: Mon, 03 Nov 2025 09:55 AM (IST)

    गुरुग्राम में प्रदूषण का स्तर बेहद बढ़ गया है, जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 450 के पार पहुंच गया। प्रदूषण से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है, और डॉक्टरों ने बच्चों और बुजुर्गों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। प्रदूषण का मुख्य कारण सड़कों पर धूल, वाहनों का धुआं और फैक्ट्रियों से निकलने वाला प्रदूषण है। 

    Hero Image

    सिरहौल टोल प्लाजा के पास बीएस तीन कामर्शियल वाहनों की जांच करते पुलिसकर्मी। जागरण

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। शहर में जहरीली गैसें लोगाें की सांसों पर भारी पड़ रही हैं। रविवार सुबह साढ़े दस बजे गुरुग्राम में एयर क्वालिटी इंडेक्स 453 दर्ज किया गया। दिन में भी प्रदूषण से राहत नहीं मिली और दिनभर गुरुग्राम के आसमान में स्माग की चादर छाई रही। तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है और हवा की गति भी थम गई है। ऐसे में प्रदूषण पूरी तरह छंट नहीं रहा है।धूल, धुएं और प्रदूषण की वजह से लोगों की परेशानियां भी बढ़ी हुई हैं।

    लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के चलते गुरुग्राम में ग्रेप का दूसरा चरण लागू है। रविवार सुबह जब लोगों ने आंखें खोली तो आसमान में स्मॉग की चादर दिखाई पड़ी। सुबह चार से दोपहर 12 बजे तक वायु प्रदूषण से लोगों को खासी परेशानी हुई। सुबह साढ़े दस बजे गुरुग्राम में सबसे ज्यादा प्रदूषण हवा रिकॉर्ड की गई। उस समय का एक्यूआइ लेवर 453 रिकॉर्ड किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     सड़कों पर पानी का छिड़काव कर हो रही खानापूर्ति 

    वहीं दोपहर दो बजे के बाद प्रदूषण में राहत मिली। आसमान से स्मॉग भी कुछ कम हुआ और एक्यूआइ लेवल 200 से नीचे आया। शहर में सड़कों पर उड़ती धूल, वाहनों के धुएं और संचालित फैक्ट्रियों से उठने वाले धुएं से प्रदूषण का स्तर बढ़ हुआ है। नगर निगम, जीएमडीए सहित अन्य विभाग सड़कों पर पानी का छिड़काव करने में खानापूर्ति कर रहे हैं। टूटी सड़कों से उड़ रही धूल प्रदूषण को बढ़ा रही है।

    सदर्न पेरिफेरल रोड, सीपीआर से मानेसर, बसई रोड, पटौदी रोड सहित पुराना दिल्ली रोड पर भी धूल उड़ रही है। सड़कों की मैकेनिकल स्वीपिंग मशीनों से सफाई के नाम पर सिर्फ निगम का बिल बढ़ाया जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार हवा चलने या वर्षा होने के बाद ही प्रदूषण से राहत मिल सकती है। वहीं लगातार पारे में गिरावट आने से मौसम सर्द होने लगा है। मौसम विभाग के मुताबिक न्यूनतम तापमान 17.1 दर्ज किया गया। वहीं, अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

    वाहनाें के धुएं और आतिशबाजी के कारण जहरीली गैसें कार्बन डाइआक्साइड, कार्बन मोनोआक्साइड, सल्फर डाइआक्साइड, नाइट्रोजन आक्साइड उत्सर्जित होती हैं। इनकी हवा में मात्रा ज्यादा होने पर सांस लेने में परेशानी, आंखों व नाक में जलन तथा गले में खराश हो जाती है।

    प्रदूषण बढ़ने के यह हैं कारण

    1. शहर की सड़कों पर धूल और मिट्टी के ढेर लगे हैं।
    2. सभी सड़कों की मैकेनिकल राेड स्वीपिंग नहीं की जा रही है।
    3. मुख्य तथा आंतरिक सड़कों पर गड्ढे हैं।
    4. टूटी सड़कों पर ट्रैफिक जाम लग रहा है।
    5. वाहनों के गुजरने के दौरान धूल उड़ने से प्रदूषण फैल रहा है।
    6. खुले में जगह-जगह कूड़ा जलाया जा रहा है

    दिल्ली जाने वाले बीएस तीन कामर्शियल वाहन रोके गए

    शहर में बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली और गुरुग्राम प्रशासन भी कदम उठा रहा है। एक नवंबर से दिल्ली में बीएस तीन कामर्शियल वाहनों पर लगाई गई रोक रविवार को भी जारी रही है। दिल्ली गुरुग्राम सिरहौल बार्डर पर गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात रहकर वाहनों की जांच करते दिखाई दिए। इस दौरान उनके हाथ में एक रजिस्टर भी दिखा। इसमें वह बीएस तीन कामर्शियल वाहनों की जानकारी लिख रहे थे।