Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में पेट्रोल डालकर पत्नी को जिंदा जलाया, पति ने ससुराल में हुई कहासुनी का लिया बदला

    Updated: Tue, 09 Dec 2025 09:58 AM (IST)

    गुरुग्राम के भोंडसी में एक व्यक्ति ने ससुराल में कहासुनी होने पर पत्नी को पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। 30 नवंबर को शराब के नशे में म ...और पढ़ें

    Hero Image

    सांकेतिक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। ससुराल में कहासुनी का बदला लेने के लिए एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से मारपीट करने के बाद पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया। घटना 30 नवंबर की रात की है। रोहतक पीजीआई में इलाज के दौरान सोमवार को महिला ने दम तोड़ दिया। इस मामले में मायकेवालों की शिकायत पर भोंडसी थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृत महिला की पहचान भोंडसी क्षेत्र के रायसीना की रहने वाली 37 वर्षीय नीतू के रूप में की गई है। पुलिस के मुताबिक एक दिसंबर को सोहना अस्पताल से महिला के आग से झुलसने की सूचना मिली थी। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पहले गुरुग्राम फिर रोहतक पीजीआई रेफर किया गया था।

    Gurugram Khabar (38)

    पत्नी की हत्या के मामले में पकड़ा गया आरोपित पुलिस की गिरफ्त में। सौ. पीआरओ

    पुलिस टीम ने पीजीआई पहुंचकर महिला का बयान दर्ज किया था।  बयान में महिला ने कहा था कि उसकी शादी 16 साल पहले रायसीना के रहने वाले आनंद से हुई थी। 30 नवंबर की रात आनंद शराब पीकर घर आया और झगड़ा करने के बाद मारपीट करने लगा। 

    इसके बाद उसने घर में खड़ी बाइक से पेट्रोल निकालकर पत्नी के ऊपर छिड़क दिया और लाइटर से आग लगा दी। आग लगने के बाद महिला जलते हुए गली में भागी तो उसके ससुर व परिवार के अन्य लोग वहां आ गए। सोमवार को इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।

    पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए सोमवार को रायसीना गांव से आरोपित पति आनंद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि कुछ दिन पहले उसकी ससुराल में साली की शादी थी। इस दौरान ससुरालवालों से उसकी कहासुनी हो गई थी। इसी रंजिश में उसने 30 नवंबर को नीतू से मारपीट के बाद आग लगा दी थी।