जिला शिक्षा अधिकारी ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण, मिली गड़बड़ी
जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदू बोकन ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टीकली (खंड सोहना) में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल में कई तरह की गड़बड़ी देखने को मिली।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदू बोकन ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टीकली (खंड सोहना) में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल में कई तरह की गड़बड़ी देखने को मिली। कैप्टन इंदू बोकन ने बताया कि बोर्ड कक्षाओं को लेकर ठीक से कार्य नहीं किया जा रहा है। इसकी आशंका होने पर उन्होंने स्कूल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अध्यापक डायरी में अपूर्ण जानकारी थी। दो फरवरी को सभी स्कूल प्राचार्यों और स्कूल मुखियाओं की आनलाइन बैठक में कार्य में सुधार करने को लेकर निर्देश दिए थे। इसके बाद औचक निरीक्षण में सामने आया कि बिना अध्यापक डायरी लिखे ही प्राचार्य द्वारा वेतन जारी किया गया है, जो कि विभागीय आदेशों की अवहेलना है।
कैप्टन इंदू बोकन ने बताया कि अंग्रेजी, गणित सहित अन्य विषयों के अध्यापकों की डायरी अधूरी मिली। कई अध्यापकों की डायरी में केवल एक ही शब्द लिखा मिला। शिक्षा विभाग के निर्देश हैं कि जो अध्यापक डायरी नहीं पूरी करते हैं उन्हें वेतन नहीं दिया जाता है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि किसी भी अध्यापक के पास कार्यों की सारणी, कक्षाओं को लेकर कोई सारणी नहीं मिली। ऐसे में स्कूल के सभी अध्यापकों का वेतन रोका गया है और अपने कार्य ठीक प्रकार से करने को लेकर निर्देश दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।