तेज रफ्तार कंटेनर ने बराती को मारी टक्कर, घायल ने अस्पताल में तोड़ा दम; मातम में बदली शादी की खुशियां
गुरुग्राम के सिधरावली गांव में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ओल्ड राव होटल के पास बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार कंटेनर ने सड़क पार कर रहे एक बराती को टक्कर मार दी ...और पढ़ें

सड़क हादसे में बराती की मौत हो गई। जागरण
संवाद सहयोगी, पटौदी (गुरुग्राम)। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सिधरावली गांव में ओल्ड राव होटल के निकट बुधवार सुबह
सड़क पार कर रहे एक बराती की तेज रफ्तार कंटेनर की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक अपने साथियों के साथ बरात से लौट रहा था।
जानकारी के अनुसार, 10 जनवरी को एक बरात शास्त्री नगर दिल्ली से नीमका थाना गई थी। इस बरात में गाजियाबाद के शास्त्री नगर के रहने वाले ओम कुमार यादव तथा विश्वास नगर के रामकुमार त्यागी भी गए थे। वापसी में बस बुधवार सुबह लगभग पांच बजे सिधरावली स्थित ओल्ड राव होटल के पास रुकी। सभी बराती चाय-पानी व फ्रेश होने के लिए नीचे उतरे।
इसी दौरान रामकुमार त्यागी सड़क पार कर सदाबहार होटल की ओर जा रहे थे। उसी समय धारूहेड़ा की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे कंटेनर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से घायल हुए रामकुमार को लोग निजी अस्पताल ले गए। यहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद कंटेनर चालक वाहन सहित फरार हो गया। बिलासपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।