Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रुप हाउसिग सोसायटी ने अपने परिसर में स्थापित किया कंपोस्टिग प्लांट

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 01 Aug 2022 09:00 PM (IST)

    गुरुग्राम के सेक्टर-45 स्थित एपेक्स काप ग्रुप हाउसिग सोसायटी ने कचरा प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए अपने परिसर में कंपोस्टिग प्लांट स्थापित किया है।

    Hero Image
    ग्रुप हाउसिग सोसायटी ने अपने परिसर में स्थापित किया कंपोस्टिग प्लांट

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम : ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 के तहत बल्क वेस्ट जनरेटरों को अपने यहां निकलने वाले कचरे का निष्पादन स्वयं के स्तर पर ही करना अनिवार्य है। गुरुग्राम के सेक्टर-45 स्थित एपेक्स काप ग्रुप हाउसिग सोसायटी ने कचरा प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए अपने परिसर में कंपोस्टिग प्लांट स्थापित किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस प्लांट का शुभारंभ नगर निगम गुरुग्राम के डिप्टी म्यूनिसिपल कमिश्नर डा. विजयपाल यादव द्वारा किया गया। इस प्लांट में सोसायटी से निकले वाले गीले कचरे यानी किचन वेस्ट और हार्टिकल्चर वेस्ट से खाद तैयार की जाएगी। उस खाद का उपयोग सोसायटी के पार्क और पौधों में किया जाएगा। इससे एक ओर जहां कचरा प्रबंधन सही तरीके से होगा, वहीं दूसरी ओर हरियाली को भी बढ़ावा मिलने में सहायता मिलेगी।

    इस मौके पर सोसायटी के निवासियों से बातचीत करते हुए डा.विजयपाल यादव ने कहा कि सरकार द्वारा ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 के तहत प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारियां तय की गई हैं। नियमों के तहत हमारे द्वारा उत्पादित किए जाने वाले कचरे का सही ढ़ंग से निपटान करना भी हमारी ही जिम्मेदारी है।

    हम सभी को चाहिए कि हम अपनी जिम्मेदारियों को समझें तथा घरेलू स्तर पर ही गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग करना शुरू करें। इसके तहत अलग-अलग डस्टबिन का उपयोग करें। किचन से निकलने वाले फल-सब्जियों के बचे हुए टुकड़े और छिलके, बचा हुआ खाना, चायपत्ती आदि को हरे रंग के डस्टबिन में रखें। इसके तहत सूखा कचरे के लिए नीले रंग के डस्टबिन का प्रयोग करें। इसमें धातुओं के टुकड़े, गत्ता, कागज, प्लास्टिक आदि को डालें।