Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीपीआर मशीन बताएगी कहां दबी हैं लाइनें और केबल

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 20 Aug 2021 05:52 PM (IST)

    सब कुछ ठीकठाक चला तो आने वाले दिनों में निर्माण कार्य केबल बिछाने या अन्य कार्य के लिए जमीन की खोदाई के वक्त सीवर पेयजल गैस लाइन या अन्य लाइनों के क्षतिग्रस्त होने का डर नहीं रहेगा।

    Hero Image
    जीपीआर मशीन बताएगी कहां दबी हैं लाइनें और केबल

    संदीप रतन, गुरुग्राम

    सब कुछ ठीकठाक चला तो आने वाले दिनों में निर्माण कार्य, केबल बिछाने या अन्य कार्य के लिए जमीन की खोदाई के वक्त सीवर, पेयजल, गैस लाइन या अन्य लाइनों के क्षतिग्रस्त होने का डर नहीं रहेगा। इस तरह के कार्य करने से पहले जीपीआर (ग्राउंड पेनिट्रेटिग रडार) मशीन से जमीन के ऊपर से निरीक्षण किया जाएगा। मशीन की खासियत ये है कि यह जमीन में दबी हुई हर चीज का पता लगा लेती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम मेट्रोपालिटन डेवलपमेंट अथारिटी (जीएमडीए) जीपीआर मशीन को खरीदने की तैयारी कर रहा है। 17 अगस्त को जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसको लेकर चर्चा हो चुकी है। जीएमडीए की जीआइएस डिवीजन द्वारा यह मशीन खरीदी जाएगी। इस मशीन की कीमत 10 लाख रुपये से लेकर 40 लाख रुपये तक है। इसलिए है जीपीआर मशीन की जरूरत

    टेलीकाम आपरेटर, बिजली सहित अन्य विभागों को भूमिगत केबल व अन्य तरह की लाइनें बिछाने के लिए जीएमडीए अनुमति देता है। इसके लिए संबंधित कंपनी या विभाग को जीपीआर डाटा भी जीएमडीए को देना होता है। इस डाटा की विश्वसनीयता यानी ग्राउंड पर जाकर निरीक्षण करने के लिए जीपीआर मशीन की जरूरत होती है ताकि यह पता लगाया जा सके कि डाटा सही है या नहीं। खोदाई में दूसरी लाइनें हो जाती हैं क्षतिग्रस्त

    मोबाइल नेटवर्क कंपनियों ने शहर में जगह-जगह शहर को खोद डाला है। बारिश के दौरान इन गड्ढों में जलभराव हो जाता है। कई बार जमीन की खोदाई के दौरान पेयजल व सीवर आदि की लाइनें भी टूट जाती हैं, जिससे काफी परेशानी होती है। जीपीआर मशीन खरीदने के बाद उम्मीद है कि इस तरह की लापरवाही कम होगी और लाइनों के क्षतिग्रस्त होने से होने वाले नुकसान से बचा जा सकेगा।