Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में अवैध फैक्ट्री पकड़ी, सप्लायर के सहयोगियों की तलाश

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 17 Jun 2021 08:32 PM (IST)

    जहरीली शराब प्रकरण में अलीगढ़ की पुलिस टीम ने बुधवार को गुरुग्राम में शराब की अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। पुलिस अब अंतरराज्यीय सप्लायर मदनगोपाल ...और पढ़ें

    Hero Image
    गुरुग्राम में अवैध फैक्ट्री पकड़ी, सप्लायर के सहयोगियों की तलाश

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : जहरीली शराब प्रकरण में अलीगढ़ की पुलिस टीम ने बुधवार को गुरुग्राम में शराब की अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। पुलिस अब अंतरराज्यीय सप्लायर मदनगोपाल उर्फ कालिया के सहयोगियों की तलाश में जुट गई है। मदन ने पूछताछ में बताया है कि वह हरियाणा से ही कच्चा माल खरीदता था और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में सप्लाई देता था। पुलिस टीम अभी हरियाणा में डेरा डाले हुए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहरीली शराब से अलीगढ़ में हुई सौ से अधिक मौतों के बाद पुलिस इस मामले में माफिया अनिल चौधरी व ऋषि शर्मा समेत 66 आरोपितों को जेल भेज चुकी है। अनिल व ऋषि के संपर्क हरियाणा के फरीदाबाद निवासी शराब सप्लायर मदनगोपाल से थे। पुलिस ने मदन को गिरफ्तार करने के बाद इसे रिमाड पर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह नकली शराब व नकली शराब पैकिंग के उत्पाद बनाता है। मदन की निशानदेही पर सीओ सिविल लाइन श्वेताभ पाडे की टीम ने गुरुग्राम (हरियाणा) के न्यू पालम विहार थाना बझघेड़ा क्षेत्र की भीम कालोनी में छापा मारा। यहा शराब की बोतलें बनाने वाली दोमंजिला फैक्ट्री चलती मिली। यहा से दो ब्लोइंग मशीन, दो ब्लोइंग मशीन स्टार्टर, ब्लोइंग चेन मशीन, कंप्रेशर मशीन व स्टार्टर, बोतल पर सील लगाने वाली मशीन, चेन वाली सिलिंग मशीन के अलावा 9100 प्रीफोम (मोल्डिंग इंजेक्शन), 470 गुड इवनिंग ब्राड के लेबल, 490 मिस इंडिया ब्राड के लेवल, 2370 क्यूआर कोड, 125 पैकेट खाली पव्वा गुड इवनिंग प्रत्येक में 160 व कुल 20,000, 15 पैकेट खाली पव्वा मिस इंडिया प्रत्येक में 160 कुल 2400, दो फुल ड्रम व दो हाफ ड्रम खाली रंग नीला, जले हुए लेवल, क्यूआर कोड व एक बुलेरो पिकअप गाड़ी बरामद हुई है। दो साल से चल रही थी फैक्ट्री

    मदनगोपाल उर्फ कालिया ने दो मंजिला भवन में चल रही अवैध शराब फैक्ट्री को पिछले दो साल से इकरारनामा कराकर अपने कब्जे में ले रखा था। यहा नकली शराब बनाने के साथ-साथ शराब पैकिंग के लिए प्लास्टिक के पव्वा, ढक्कन, रैपर, सील, बार कोड आदि भी बनाए जाते थे। इनकी मदद से वेब कंपनी का पूरा नकली माल व उनके पैकिंग उत्पाद यहा तैयार होते थे।

    हरियाणा में भी देता था सप्लाई

    आरोपित मदनगोपाल ने पूछताछ में केमिकल की सप्लाई देने वाले दो नाम उजागर किए हैं। वह उसे हरियाणा में सप्लाई देते थे। कुछ माल अपनी फैक्ट्री में तो कुछ ऋषि कुमार व अनिल चौधरी आदि शराब सिंडिकेट को बेचता था। लंबी है मुकदमों की फेहरिस्त

    आरोपित मदन उर्फ कालिया के खिलाफ अवैध शराब के कारोबार से जुड़े मुकदमों की लंबी फेहरिस्त है। इनमें हरियाणा के एनआइटी थाने में छह, मडराक में दो, पिसावा में एक मुकदमा दर्ज है। जहरीली शराब प्रकरण में पकड़े गए मदन की निशानदेही पर गुरुग्राम में एक अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ है। आरोपित यहीं से अलीगढ़ व अन्य इलाकों में शराब की सप्लाई करता था। इसके संपर्क में रहने वाले अन्य आरोपितों की तस्दीक की जा रही है। फैक्ट्री को सील कर दिया है। जो सामान बरामद हुआ था उसे टीम अलीगढ़ ले आई।

    - कलानिधि नैथानी, एसएसपी, अलीगढ़