जाम मुक्त होगा चौराहा: बख्तावर चौक पर बनेगा फ्लाईओवर
शहर के बख्तावर चौक को फ्लाईओवर बनाकर जाम मुक्त किया जाएगा। गुरुग्राम मेट्रोपालिटन डेवलपमेंट अथारिटी (जीएमडीए) की कोर प्लानिग सेल की बैठक में इस प्रोजे ...और पढ़ें

संदीप रतन, गुरुग्राम
शहर के बख्तावर चौक को फ्लाईओवर बनाकर जाम मुक्त किया जाएगा। गुरुग्राम मेट्रोपालिटन डेवलपमेंट अथारिटी (जीएमडीए) की कोर प्लानिग सेल की बैठक में इस प्रोजेक्ट पर चर्चा हो चुकी है। हालांकि अंडरपास बनाने का सुझाव भी दिया गया, लेकिन अंडरपास निर्माण के दौरान पेयजल, सीवर सहित अन्य नेटवर्क लाइनों को शिफ्ट करने की जरूरत होती है। इस वजह से अंडरपास का निर्माण नहीं करने पर सहमति बनी है।
बता दें कि बख्तावर चौक शहर का मुख्य चौराहा है। यह चौराहा पुराने गुरुग्राम को नए शहर से जोड़ता है। इसके अलावा हुडा सिटी सेंटर से हीरो होंडा चौक को कनेक्ट करने वाली सड़क पर भी स्थित है। पिछले दिनों जीएमडीए की मोबिलिटी विग ने भी बख्तावर चौक के सुधारीकरण की योजना तैयार की थी।
बख्तावर चौक पर मेट्रो स्टेशन भी है प्रस्तावित
बख्तावर चौक पर मेट्रो स्टेशन निर्माण भी प्रस्तावित है। भविष्य में मेट्रो स्टेशन बनाने में कोई अड़चन न आए, इसको लेकर जीएमडीए के अधिकारी हरियाणा मास रेपिड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (एचएमआरटीसी) से बख्तावर चौक पर फ्लाईओवर निर्माण करने से पहले सुझाव मांगेंगे। 5.5 मीटर ऊंचाई का बन सकता है फ्लाईओवर
कोर प्लानिग सेल की बैठक में दो तरह के फ्लाईओवर बनाने के सुझाव मिले हैं। बैठक में बताया गया कि 5.5 मीटर या 3.5 मीटर ऊंचाई का फ्लाईओवर बनाया जा सकता है। फ्लोइओवर बनने के बाद बख्तावर चौक को सिग्नल फ्री भी किया जा सकता है। फिलहाल ये है चौराहे की स्थिति
बख्तावर चौक से रोजाना लाखों वाहन गुजरते हैं। इस सड़क पर काफी ट्रैफिक दबाव रहता है। ट्रैफिक सिग्नल पर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। सेक्टर 38, 39, 46, 47 के बीच स्थित इस चौराहे के नजदीक एक नामी अस्पताल के होने के कारण भी वाहनों की आवाजाही ज्यादा रहती है।
- बख्तावर चौक को जाम मुक्त करने के लिए एक फ्लाईओवर बनाने की योजना है। इस बारे में पहले एचएमआरटीसी से भी सुझाव मांगा जाएगा।
अमित गोदारा, एक्सईएन जीएमडीए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।