अध्यापकों को दिया जा रहा है एफएलएन प्रशिक्षण
जिले में निपुण भारत मिशन के तहत फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमरेसी (एफएलएन) के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के छठे बैच का समापन हुआ। साथ ही सातवें बैच के प्रशिक्षण की शुरुआत भी हो गई है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: जिले में निपुण भारत मिशन के तहत फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमरेसी (एफएलएन) के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के छठे बैच का समापन हुआ। साथ ही सातवें बैच के प्रशिक्षण की शुरुआत भी हो गई है। बसई स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में अध्यापकों ने पूरे उत्साह से हिस्सा लिया।
एफएलएन प्रशिक्षण कार्यक्रम के जिला समन्वयक मनोज कुमार लाकड़ा ने बताया कि शुरुआती दिक्कतों के बाद लगातार यह आयोजन सुचारू रूप से चल रहा है और अध्यापक भी इसमें पूरा उत्साह दिखा रहे हैं। प्रशिक्षण शिविर में अध्यापकों को हिदी और गणित के अलावा अंग्रेजी विषय को पढ़ाने का भी तरीका बताया गया है। उनके मुताबिक हर सत्र की शुरुआत में अध्यापकों की एक पूर्व परीक्षा जाता है जिसमें उन्हें दस प्रश्नों के उत्तर चार विकल्पों में से चयन करके लिखने होते हैं।
प्रशिक्षण सत्र के अंतिम दिन भी अध्यापकों को एक प्रश्नपत्र दिया जाता है और उससे पता चलता है कि अध्यापकों को इस प्रशिक्षण का कितना फायदा मिल रहा है। गुरुग्राम जिले में एफएलएन प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत सोहना खंड से हुई थी। हर बैच में 40-40 की संख्या में अध्यापकों को तीन-तीन दिनों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। खास बात यह है कि निपुण भारत में केवल भाषा और गणित पर केंद्रित किया जा रहा है लेकिन निपुण हरियाणा में अंग्रेजी को भी शामिल किया गया है।पठन-पाठन के नए तौर तरीके सीखकर अध्यापक विद्यार्थियों को नई तरह से विषयों को पढ़ाएंगे।इस बैच के समापन अवसर पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी शशिबाला अहलावत, खंड शिक्षा अधिकारी शील कुमारी और जिला परियोजना संयोजक कल्पना रंगा वहां मौजूद रहीं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।