Gurugram Crime: ईयरफोन लगाने के झगड़े में सहकर्मियों ने बस कंडक्टर को उठाकर पटका, सिर में पत्थर लगने से मौत
मानेसर में एक बस कंडक्टर की ईयरफोन हटाने को लेकर हुए झगड़े में मौत हो गई। उसके सहकर्मी रजत और अमित ने उसे जमीन पर पटका, जिससे उसका सिर पत्थरों से टकरा गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे की तलाश जारी है।
-1750929649228.webp)
पुलिस गिरफ्त में हत्या आरोपित रजत। फोट सौजन्य- पुलिस पीआरओ
जागरण संवाददाता, मानेसर। मारुति कंपनी में लगी निजी ट्रेवेल्स कंपनी की बस में कंडक्टर ईयरफोन लगाकर गाने सुन रहा था। एक सहकर्मी ने ईयरफोन कान से निकाल दिए तो दोनों में झगड़ा हो गया। मारपीट के दौरान दो सहकर्मी ने कंडक्टर को उठाकर जमीन पर पटक दिया। नीचे पत्थरों पर सिर लगने से उसकी मौत हो गई।
वारदात मंगलवार रात नौ बजे की है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करते हुए एक आरोपित को बुधवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया। दूसरे की तलाश जारी है। मृत युवक की पहचान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के फरीदा गोकुल के रहने वाले 19 वर्षीय राजपाल के रूप में की गई।
कैसे शुरू हुआ झगड़ा?
बताया जाता है कि वह आइएमटी मानेसर स्थित मारुति कंपनी में लगी जितेंद्रा ट्रेवेल्स एजेंसी की बस में कंडक्टर का काम करते थे। मंगलवार रात नौ बजे करीब वह कंपनी के बाहर गेट के पास बस में बैठकर ईयरफोन लगाकर गाने सुन रहे थे।
इसी दौरान दूसरी बसों में कंडक्टर का काम करने वाले रजत और अमित आए। अमित ने राजपाल को आवाज दी, लेकिन ईयरफोन लगे होने से उन्होंने नहीं सुनी। अमित ने राजपाल के कान से ईयरफोन निकाल दिया। इस पर तीनों में झगड़ा हो गया। बस के बाहर आकर तीनों मारपीट करने लगे।
आक्रोश में आकर रजत व अमित ने राजपाल को उठाकर तेज से उन्हें जमीन पर पटक दिया। यहां जमीन पर पहले से कुछ नुकीले पत्थर पड़े हुए थे। इन्हीं पत्थरों पर राजपाल का सिर काफी तेज से टकराया और खून बहने लगा। आसपास के लोग राजपाल को निजी अस्पताल ले गए। यहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
मामले के जांच अधिकारी एएसआई राजेश ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर स्वजन को जानकारी दी गई है। साथ ही हत्या का केस दर्ज कर एक आरोपित रजत को बुधवार दोपहर मानेसर से गिरफ्तार कर लिया गया। रजत उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के द्वारिकापुर गांव रहने वाला है। आरोपित अमित की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।