फरुखनगर सब्जी मंडी व सड़क के हालात में होगा सुधार
फरुखनगर कस्बे की अनाज और सब्जी मंडी व सड़क की हालत काफी दिनों से जर्जर थी। दैनिक जागरण ने प्रमुखता से इस समस्या को उठाया तो स्थानीय विधायक व अधिकारियों ने इसपर ध्यान दिया।
संवाद सहयोगी, फरुखनगर: फरुखनगर कस्बे की अनाज और सब्जी मंडी व सड़क की हालत काफी दिनों से जर्जर थी। दैनिक जागरण ने प्रमुखता से इस समस्या को उठाया तो स्थानीय विधायक व अधिकारियों ने इसपर ध्यान दिया। मंडी की सड़क के मरम्मत कार्य के साथ-साथ वहां पड़ी गंदगी को भी उठवा दिया गया है। सब्जी मंडी में पिछले लंबे समय से सफाई को लेकर कर्मचारियों की कमी के कारण जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे रहते थे। साफ-सफाई नहीं होने और बदबू से लोग यहां आने में कतराने लगे थे।
बेसहारा पशु भी खुले में घूम रहे हैं। सब्जी मंडी में फैली गंदगी के कारण कई प्रकार के रोगों के फैलने की संभावना बनी रहती है। हालात ऐसे हैं कि बिना बारिश के ही मंडी में कीचड़ जमा रहता है, जिससे मंडी में फिसलन भी बनी रहती है। दुकानदारों द्वारा सब्जियां खराब होने के बाद मंडी में ही फेंकी जा रही थीं। लोगों को गंदगी के बीच खड़े होकर सब्जी खरीदनी पड़ रही थी।
मंडी की सड़क की हालत भी खस्ताहाल है। लोग सड़कों के किनारे ही कूड़ा फेंक रहे हैं। कुछ दिनों पहले हुई बरसात के बाद मंडी की सड़क में गड्ढे बन गए हैं, जिनके कारण किसानों व सब्जी विक्रेताओं के साथ आए दिन हादसे होते रहते हैं।
वहीं मार्केट कमेटी फरुखनगर में मनीष कुमार द्वारा कार्यकारी अधिकारी एवं सचिव का कार्यभार संभाले जाने के साथ ही अनाज मंडी की जर्जर सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। इसके अलावा सफाई व्यवस्था सुचारू करने के कार्य को गति दी जा रही है। किसानों के लिए बनाए गए शौचालय को खोल कर चालू कराया गया है। मंडी में रात को लाइट की व्यवस्था नहीं थी, जिसको ठीक करवाकर रोशनी की व्यवस्था कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।