दीपावली पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए गुड न्यूज, गुरुग्राम से चंडीगढ़, जयपुर सहित इन रूटों चलेंगी अतिरिक्त बसें
दीवाली पर यात्रियों की सुविधा के लिए गुरुग्राम रोडवेज 17 से 21 अक्टूबर तक चंडीगढ़, जयपुर समेत कई रूटों पर अतिरिक्त बसें चलाएगा। चंडीगढ़ रूट पर 21 और जयपुर रूट पर 11 बसें अलग-अलग समय पर उपलब्ध होंगी। अन्य मार्गों पर भी बसों की समय सारणी जारी की गई है। यात्री जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
-1760593512343.webp)
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। दीवाली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए 17 अक्टूबर से 21 अक्टूबर चंडीगढ़, जयपुर सहित अन्य रूटों पर अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। जीएम रोडवेज भारत भूषण गोगिया नेबताया कि त्योहार के दौरान बढ़ते यातायात और यात्रियों की सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
गुरुग्राम से चंडीगढ़ मार्ग पर कुल 21 अलग-अलग समय पर बसें उपलब्ध होंगी, जिनमें साधारण, एचवीएसी और वोल्वो बसें शामिल हैं। साधारण बसें सुबह 4:00, 5:00, 6:00, 7:00, 8:00, 8:30, 9:15, 10:30, 11:00, दोपहर 1:30 और रात को 11:20 बजे चलेंगी। एचवीएसी बसें सुबह 3:30, 5:30, 6:30, 7:30, 9:45, शाम 5:00 और रात 9:00 बजे उपलब्ध होंगी। वोल्वो बसें सुबह 5:00, दोपहर 11:30 और रात 10:00 बजे संचालित होंगी।
जयपुर के लिए 11 अलग-अलग समय पर चलेंगी बसें
गुरुग्राम से जयपुर मार्ग पर 11 अलग-अलग समय पर बसें चलेंगी। इन बसों के प्रस्थान समय सुबह 5:00, 5:30, 6:00, 6:30 और 7:00 बजे हैं, इसके बाद 8:30, 9:00 और 9:30 बजे, दोपहर में 12:00 बजे और शाम को 4:00 तथा 5:00 बजे हैं।
अन्य मार्गों पर यह रहेगी स्थिति
बैजनाथ शाम 4:10, पंचरूखी शाम 3:50, कटरा दोपहर 12:00, शिमला शाम 7:00 बजे बस चलेगी। आगरा सुबह 4:30, 6:00, 6:30, 7:00, 7:30, 7:50, 8:20, 9:20, दोपहर 12:00 और 1:30 बजे, अलीगढ़ सुबह 7:00 और 7:30, मुरादाबाद सुबह 6:30 और 7:30, हरिद्वार सुबह 7:00, देहरादून सुबह 7:30, हल्द्वानी सुबह 8:15 और टनकपुर के लिए सुबह 9:30 बस रवाना होगी।
सिरसा सुबह 5:00, 9:00 और 11:00, जींद सुबह 8:00 और दोपहर 2:00, रोहतक सुबह 8:30, 9:30, 10:30, 11:30 और शाम 5:00, 5:40, 6:30, 7:00, रेवाड़ी सुबह 8:30, 9:00, 9:30, 10:00 और शाम 4:00, 5:00, 6:00, 7:00 और कोसली के लिए सुबह 6:45, 8:10, 9:06, 10:06, दोपहर 12:54, 2:42, 3:10, 3:45, 4:10 और 5:06 बजे चलेंगी।
सहायक निरीक्षक और उप-निरीक्षक तैनात रहेंगे
निरीक्षक दुलीचंद 17 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक सभी बस सेवाओं के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करेंगे। यात्रियों की सुविधा और बस संचालन की निगरानी के लिए सहायक निरीक्षक और उप-निरीक्षक भी तैनात रहेंगे। सुबह 4:00 से 12:00 बजे तक निरीक्षक महाबीर तथा उप-निरीक्षक जगदीश और अजय कार्य करेंगे। दोपहर 12:00 से 20:00 तक उप-निरीक्षक अशोक, रामखिलाड़ी और सुरेश बस संचालन और यात्रियों की सुविधा की निगरानी करेंगे।
जानकारी के लिए नंबर जारी
यात्रियों के लिए बस स्टैंड पर जानकारी प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध है। इसके लिए वे 0124-4912626 और 0124-2320222 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।