Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अंतर-विद्यालय प्रतियोगिता में छाए रहे यूरो स्कूल के विद्यार्थी

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 10 Feb 2022 05:52 PM (IST)

    जिला बाल कल्याण विभाग ने अंतर विद्यालय प्रतियोगिताओं का विभिन्न स्तर पर आयोजन किया। प्रतियोगिता में सेक्टर-10 स्थित यूरो इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने बाजी मारी।

    Hero Image
    अंतर-विद्यालय प्रतियोगिता में छाए रहे यूरो स्कूल के विद्यार्थी

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: जिला बाल कल्याण विभाग ने अंतर विद्यालय प्रतियोगिताओं का विभिन्न स्तर पर आयोजन किया। प्रतियोगिता में सेक्टर-10 स्थित यूरो इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने बाजी मारी। एकल नृत्य प्रतियोगिता में वैशाली वशिष्ठ को तृतीय पुरस्कार, कार्ड मेकिग में सूरज को द्वितीय, फैंसी ड्रेस में स्नेहा पुरी को प्रथम पुरस्कार, दीया मेकिग में नित्या गौड़ को प्रथम, पोस्टर मेकिग में यश कुमार को द्वितीय एवं अमय रावत को तृतीय, स्केचिग आन द स्पाट में अभिनव सिंह को तृतीय, बेस्ट ड्रामेबाज में संजना चौहान को प्रथम पुरस्कार, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में दानिश अरोड़ा एवं अभिषेक तिवारी को द्वितीय और यश झाखर एवं मानस बिष्ट को तृतीय पुरस्कार मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाषण प्रतियोगिता में हर्षिता मुदगिल को द्वितीय एवं आद्या रावत को तृतीय पुरस्कार, धोती टाइंग प्रतियोगिता में ²ष्टि को प्रथम एवं साड़ी प्रतियोगिता में स्पर्श कौशिक को द्वितीय पुरस्कार, रंगोली प्रतियोगिता में दिशा भल्ला को द्वितीय पुरस्कार, एकल गायन में आकांक्षा भारद्वाज को सांत्वना पुरस्कार, अविक दास को थाली पूजन सजावट में सांत्वना पुरस्कार और समूह नृत्य प्रतियोगिता में आद्या रावत, कशिश गुप्ता, इशिता, प्रज्ञा भामा, गरिमा, गौरी, दिशा, अश्मीत कौर, तेजस और अमय रावत को सांत्वना पुरस्कार मिले। यूरो ग्रुप स्कूल के चेयरमैन सत्यवीर यादव, निदेशक नितिन यादव एवं विद्यालय की प्राचार्य निधि कपूर ने सभी विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धि पर बहुत-बहुत हार्दिक बधाई दी। भविष्य में इसी प्रकार से निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए शुभकामनाएं दीं।