कोरोना से घबराएं नहीं सतर्क रहें: अमित खत्री
उपायुक्त अमित खत्री सोमवार को फेसबुक लाइव के माध्यम से आमजन से रूबरू हुए।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: उपायुक्त अमित खत्री सोमवार को फेसबुक लाइव के माध्यम से आमजन से रूबरू हुए। उन्होंने सभी को भरोसा दिलाया कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार हैं। इसलिए लोग घबराए नहीं बल्कि सतर्क रहते हुए अपना व अपने परिवार का बचाव करें।
फेसबुक लाइव के दौरान उपायुक्त ने लोगों की शंकाओं का चरणबद्ध तरीके से निवारण किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए इंतजामों की रूपरेखा लोगों के समक्ष रखी और किसी भी प्रकार की अफवाह से बचने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दिन-रात काम करते हुए कोरोना योद्धाओं की भूमिका निभा रही है।
उपायुक्त ने कहा कि लोग किसी भी प्रकार की कोरोना संक्रमण संबंधी शंकाओं के लिए जिला प्रशासन के हेल्पलाइन नंबर-1950 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा इस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से लोग आइसोलेशन सुविधा या मेडिकल सुविधाओं की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सोशल मीडिया जैसे ट्विटर व फेसबुक आदि के माध्यम से भी लोगों के संपर्क में रहेगा।
उपायुक्त ने कहा कि लोग कंटेनमेंट जोन संबंधी जानकारी जिला प्रशासन के ट्विटर या फेसबुक अकाउंट से प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने आमजन से अपील किया कि वह बिना फेस मास्क लगाए घर से बाहर नहीं निकलें। ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन सख्ती से निपटेगा और उन पर पहली बार में 500 रुपये व दोबारा मास्क न लगाने पर 1000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।