दमदमा झील लबालब, सैलानी उठा रहे बोटिंग का लुत्फ
पिछले महीने कई दिनों तक झमाझम हुई बारिश से लबालब हुई दमदमा झील में बोटिग का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है।
सतीश राघव, सोहना
पिछले महीने कई दिनों तक झमाझम हुई बारिश दमदमा झील में बोटिग का लुत्फ उठाने वाले सैलानियों के लिए सौगात लेकर आई। बारिश के पानी से दमदमा झील लबालब हो गई। झील में पानी भरने से यहां बोटिग का लुत्फ उठाने के शौकीन सैलानियों की चहलपहल बढ़ गई है। इससे सारस पर्यटक स्थल की आय में भी इजाफा हो रहा है।
बता दें कि साइबर सिटी से 17 किलोमीटर दूर अरावली पहाड़ी की गोद में बसे गांव दमदमा में सारस पर्यटक स्थल है। पर्यटक स्थल के समीप झील है जिसमें बोटिग के शौकीन लोग यहां आते हैं। दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद सहित एनसीआर क्षेत्र के सैलानियों के लिए दमदमा पसंदीदा झील है। इसमें अरावली पहाड़ी से बारिश का पानी का इकट्ठा होता है। यहां पर्यटक कैमल राइडिग सहित मनोरंजन के अन्य संसाधनों का भी लुत्फ लेते हैं। तीन ओर से अरावली पहाड़ी से घिरा यह पर्यटक स्थल और झील की रौनक सैलानियों को अपनी ओर खींचती है। इस पर्यटक स्थल के आसपास देश की नामचीन हस्तियों के फार्म हाउस बने हैं तो यहां पंचतारा होटल भी है। यहां पांच नाव हैं। लोग पैडल व चप्पू नाव में बोटिग का मजा लेते हैं।
गुरुग्राम से बोटिग करने के लिए पहुंचे कुशाल ने बताया कि उन्हें बोटिग का शौक है। जब भी झील पानी से लबालब होती है तो वह साथियों के साथ यहां बोटिग के लिए आते हैं। नोएडा से दोस्तों के साथ पहुंचे दीपक का कहना है कि घर के नजदीक दमदमा झील से अच्छा कोई पर्यटक स्थल नहीं है। आफिस से छुट्टी मिलते ही यहां बोटिग के लिए आ जाते हैं। सारस पर्यटक स्थल के मैनेजर सतप्रकाश बताते हैं कि कई दिनों से बारिश के बाद पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। विभाग की ओर से इस पूरे महीने में पर्यटक दिवस मनाया जा रहा है जिसमें पर्यटकों द्वारा ठहरने के लिए आनलाइन बुकिग करने पर रूम चार्ज में बीस फीसद की छूट है। पैडल बोटिग का 150 रुपये तथा चप्पू नाव में बोटिग करने का 200 रुपये चार्ज लिया जाता है।
ऐसे पहुंचें दमदमा झील : गुरुग्राम बस स्टैंड से गुरुग्राम-सोहना मेन रोड से वाया रिठौज-सोहना रूट पर दमदमा गांव तक बस यातायात की सुविधा है। पर्यटक यहां निजी वाहनों से पहुंच सकते हैं। फरीदाबाद से भी सोहना तक बस यातायात की सुविधा है। सोहना से सात किलोमीटर की दूरी पर दमदमा पर्यटक स्थल पर पहुंच सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।