Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियादर्शिनी और हिमांशु हनी बी के गानों की धुन पर आज झूमेगी साइबर सिटी

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 13 Oct 2021 07:15 PM (IST)

    इस नवरात्र उत्सव के माहौल में दैनिक जागरण शहरवासियों के लिए डांडिया रास का आयोजन बृहस्पतिवार 14 अक्टूबर को कर रहा है। यह आयोजन महरौली रोड स्थित कोरस क ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रियादर्शिनी और हिमांशु हनी बी के गानों की धुन पर आज झूमेगी साइबर सिटी

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: इस नवरात्र उत्सव के माहौल में दैनिक जागरण शहरवासियों के लिए 'डांडिया रास' का आयोजन बृहस्पतिवार 14 अक्टूबर को कर रहा है। यह आयोजन महरौली रोड स्थित कोरस कन्वेंशन हाल में किया जाएगा। इस दौरान द फील आफ क्लासिक बैंड की लाइव प्रस्तुति होगी। गायक हिमांशु हनी बी अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम में रंग जमाएंगे। गायिका प्रियादर्शिनी के गानों की धुनों पर डांडिया की खनक सुनाई देगी। कार्यक्रम के दौरान बेस्ट डांसिग कपल, बेस्ट डांसिग ड्रेस कपल और बेस्ट डांसिग ड्रेस फैमिली गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में मेयर मधु आजाद, डिप्टी मेयर सुनीता यादव, आइजी ट्रैफिक (हाइवे) डा. राजश्री सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ सहित गणमान्य अतिथि मौजूद रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोजन में कैनविन फाउंडेशन से नवीन गोयल, महावीर डाईकास्टर प्राइवेट लिमिटेड, हेल्थ पार्टनर शिवम अस्पताल सेक्टर-30 गुरुग्राम सहयोग कर रहे हैं। वेन्यू स्पांसर कोरस बैंक्वेट से हेमंत वशिष्ठ सहयोग करेंगे। ओरिस इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड और ब्रिज बिल्डर्स एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड रियलटी पार्टनर रहेंगे। आर साईं लाजिस्टिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बिरलेक्सी ड्रिकिग वाटर और कांग्रेस व्यापार सेल के चेयरमैन पंकज डावर आयोजन में सहयोग कर रहे हैं। कार्यक्रम में दर्शकों को पास से एंट्री मिलेगी। यदि आप भी कार्यक्रम में हिस्सेदार बनने के इच्छुक हैं तो दैनिक जागरण में प्रकाशित विज्ञापन की कटिंग दिखाकर दैनिक जागरण कार्यालय से पास प्राप्त कर सकते हैं।